वाराणसी (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्टश्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन मंगलवार को काशी में वृंदावन सा उल्लास छायामठ-मंदिरों से लेकर घरों तक गूंजती नंदलाल के जन्म की सोहर-बधाई ने तन-मन झंकृत कियागुलाब की पंखुडिय़ों के बीच खिलौने लुटाए गएमक्खन-मिश्री संग मिठाई-टाफी, बिस्किट आदि का प्रसाद स्वरूप वितरण किया गयाधर्मसंघ शिक्षा मंडल दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर में Óनंद के आनंद भयोÓ, Óबधइया बाजे अंगने मेंÓ समेत सोहर-बधाई गूंजीपीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी ने प्रसाद वितरित कियास्वागत पंजगजीतन पांडेय ने कियाषष्ठपीठ श्रीगोपाल मंदिर में प्रभु श्रीमुकुंद राय, श्रीगोपाल लाल व प्रभु श्रीगोपीनाथ की झूला झांकी सजीनंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की गूंज से मंदिर गुंजायमान रहा

-------

श्रील प्रभुपाद का स्मरण, राधागोङ्क्षवद की आरती

हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी की ओर से माहेश्वरी भवन में श्रील प्रभुपाद का आविर्भाव दिवस व नंदोत्सव मनाया गयाभक्तों ने दोपहर तक व्रत रखाश्रील प्रभुपाद का स्मरण कियातुलसी महारानी की आरती कीचैतन्य महाप्रभु और राधागोङ्क्षवद के विग्रहों का हरे कृष्ण महामंत्र गायन-नृत्य के बीच आरती कीसंचालन मुकेश प्रभु ने कियाबिटिया प्रभारी गुरु प्रसाद प्रभु ने बताया कि राधाष्टमी महोत्सव 10 से 12 सितंबर तक मनाया जाएगा

-----------

प्रभुपाद प्राकट््योत्सव पर प्रभु का अभिषेक

इस्कान मंदिर दुर्गाकुंड में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव के अंतिम दिन संस्थापक श्रील प्रभुपाद का प्राकट््योत्सव व नंदोत्सव मनाया गयाप्रभुपाद का विविध प्रकार के द्रव्यों से महाअभिषेक किया गयाइस्कान अध्यक्ष अच्युत मोहन दास ने जीवन दर्शन पर प्रकाश डालाप्रभु श्रीकृष्ण का महाअभिषेक व 108 प्रकार का महाभोग अर्पित किया गया