वाराणसी (ब्यूरो)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार तक दूसरे और तीसरे राउंड में 12 कोर्स की काउंसलिंग हुई थी। 60 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी, जिसमें 201 सीट खाली रह गई थी। विद्यापीठ ने 427 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया था, जिसमें 224 लोग ही काउंसलिंग के लिए पहुंचे। 137 स्टूडेंट और 87 छात्राओं ने सीटें लॉक कराई। 201 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। एमएफए आट्र्स के अलावा सभी 11 कोर्स में सीटें खाली है। डॉक्यूमेंट्स पर आपत्ति के चलते कर्मकांड में डिप्लोमा कोर्स के एक अभ्यर्थी की काउंसलिंग रिजेक्ट कर दी गई। सबसे ज्यादा बीए में 74 छात्र और 49 छात्राओं की काउंसलिंग हुई। विद्यापीठ के 13 कोर्स की काउंसलिंग अब आज होगी।
मनपसंद सब्जेक्ट न मिलने पर छोड़ी काउंसलिंग
कैंपस से जब काउंसलिंग कराने वाले स्टूडेंट को कॉल की गई तो पता चला कि ज्यादातर स्टूडेंट इसलिए काउंसलिंग के लिए नहीं आ रहे है क्योंकि उनको उनके पसंद का सब्जेक्ट नहीं मिला है। जिस कारण वह एडमिशन नहीं लेना चाहते है। यहीं स्थिति रही तो एडमिशन की डेट बढ़ाई भी जा सकती है। क्योंकि अभी भी 60 फीसदी सीटें ही भर पाई है।
आज होगी काउंसलिंग
विद्यापीठ के 13 कोर्स की काउंसिलिंग सोमवार के बाद से टल गई थी, जोकि आज गुरूवार को होगी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने लगभग 13 कोर्स की काउंसलिंग को टाला था। आज दूसरे राउंड की काउंसिलिंग होगी। एमएससी (भूगोल, होम साइंस), एमए, एमकॉम, एमएड, एम-म्यूज, एमएसडब्ल्यू, एमएससी- बॉटनी, एमएससी-गणित और पीजी डिप्लोमा इन साइकोथरेपी कोर्स शामिल हैं। सभी की काउंसिलिंग इन्हीं के विभागों में होगी। इन कोर्स के एंट्रेंस में चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को दो दिन में फीस जमा करनी होगी। मोबाइल पर मेसेज भेजा जाएगा। फीस जमा नहीं की तो दोबारा एडमिशन का मौका नहीं मिलेगा। एमपीएड कोर्स की पहली काउंसिलिंग 25 अक्तूबर से शुरू होगी।
-प्रो। सुनीता पांडेय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ