वाराणसी (ब्यूरो)। बृजइंक्लेव एक्सटेंशन कालोनी में सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट कर्नल पारस पांडेय के बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बना लिया और लाखों के जेवरात समेट ले गएपुलिस की पकड़ से खुद को महफूज रखने के लिए चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) उठा ले गएभेलूपुर पुलिस घटना के इर्दगिर्द मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए चोरों का सुराग लगान में जुटी है

पारसनाथ पांडेय दो माह पूर्व ङ्क्षसगापुर में रह रहे अपने बेटे अनुराग पांडेय से मिलने गए थेघर की देखभाल के लिए 60 वर्षीय मोती प्रजापति को रखे हैंमोती ने बताया कि पोते की तबीयत खराब होने के कारण, शुक्रवार रात उसे देखने बड़ी पटिया में रह रहे बेटे के कमरे पर चले गए थेमकान को बंद देख चोर बाउंड्रीवाल तोड़कर घुस गएगलियारे के दरवाजे में जड़ा ताला तोड़कर अंदर जा घुसेइत्मीनान से सारे कमरों को खंगाल डालेतड़के चार बजे घर लौटने पर चोरों की करतूत पता चल पाईमोती ने बताया कि चोर उनके बिस्तर को उलट पलट कर देखे थेचोरी कितने की हुई है, यह पारसनाथ के आने पर ही सटीक पता चल पाएगाभेलूपुर पुलिस फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गईइंस्पेक्टर विजय शुक्ल ने बताया कि मोती एक ही रात नहीं थे, इसलिए चोरी शुक्रवार को ही हुई होगी