वाराणसी (ब्यूरो)। बड़ागांव क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव में रविवार की देर रात यूपी पुलिस में तैनात एक दरोगा के घर छत के रास्ते चोर घुस गए। चोरों ने दरवाजे पर लगे ताले को काटकर व घर के अंदर रखे तीन आलमारियों को चाड़कर उसमें रखे परिवार के तीन औरतों के लगभग दस लाख रुपये कीमत के आभूषण सहित 80 हजार रुपये नकद पार कर दिया। चोरी की जानकारी स्वजन को सुबह सोकर उठने पर हुई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बड़ागांव अजय कुमार पांडेय मामले की छानबीन कर लौट गए।
उक्त गांव निवासी अनिल ङ्क्षसह अपने तीन भाइयों के संयुक्त परिवार के साथ गांव में घर पर रहते हैं। उनके छोटे भाई सुनील राय उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक हैं जो वर्तमान में सोनभद्र के चोपन में तैनात हैं। घटना की रात अनिल ङ्क्षसह और उनकी पत्नी घर के दरवाजे में ताला बंदकर मकान के बरामदे में सो रहे थे। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। घटना के समय गृह स्वामी दंपती को छोड़कर परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए थे। अनिल ङ्क्षसह के अनुसार चोरों के हाथ नकदी सहित लक्ष्मी हार, आठ अंगूठी, छह जोड़ी पायल, सोने की चेन, मटर माला सीतारामी सहित उनके दोनों भाइयों के कमरे से अन्य सामान चोरी हुआ है जिसकी जानकारी उनके आने पर होगी। वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी ने लाखों के चोरी की जानकारी दी है। जब उनसे चोरी गए रकम की रसीद मांगी गई तो नहीं दिखा पाए। घटना की जांच की जा रही है। मौके पर एसीपी ङ्क्षपडरा प्रतीक कुमार भी गए थे।
---------
वकील के बंद घर से नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी
- जंसा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित अधिवक्ता के बंद मकान के मुख्य दरवाजे का कुंडी काटकर नकदी समेत लाखों के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस डाग स्क्वाड व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिवक्ता कमला प्रसाद ङ्क्षसह का परिवार भोजूबीर स्थित अपने नए मकान में रहता है। गांव के मकान का ताला बंद रहता है। रविवार की रात चोरों ने चारदीवारी फांदकर अंदर घुस कर मकान के मुख्य दरवाजे की ताला सहित कुंडी काटकर चार कमरों को खंगाला। चोर अलमारी तोड़कर उसमें रखे ?एक लाख रुपये नकद व दो सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, तीन जोड़ी पायल, पीतल व फूल का बर्तन उठा ले गए। सुबह जब पड़ोसी ने देखा तो मुख्य दरवाजा खुला था जिसका कुंडी कटी थी। जिसकी सूचना उन्होंने अधिवक्ता कमला प्रसाद ङ्क्षसह को दी तो वह गांव पहुंचे। अधिवक्ता ने घटना की जानकारी 112 पर फोन कर पुलिस को दी। इस पर जंसा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। थानाध्यक्ष वैद्यनाथ ङ्क्षसह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.