वाराणसी (ब्यूरो)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ सब्जी मंडी में बाइक चोरी करते समय ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लियाग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित को पकड़ हरहुआ पुलिस चौकी लाईचौकी से भागते समय आरोपित ने एक सिपाही को बाइक के सामने धक्का दे दियाजिससे सिपाही का पैर टूट गया

हरहुआ पुरानी सब्जी मंडी में बाइक चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैंशुक्रवार को एक युवक सब्जी मंडी में पहुंचा और एक किसान की बाइक का लाक तोड़ दियायुवक बाइक लेकर फरार होने वाला था, तभी बाइक के मालिक उसे देख लियाउसने दौड़ा कर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दीसिपाही उपेंद्र कुमार सब्जी मंडी पहुंचकर चोर को पुलिस चौकी ले आयापूर्व में बाइक चोरी की घटनाओं के दौरान सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड चोर से उसकी मिलान की गई तो पता चला कि इसी ने बाइक चोरी की अन्य घटनाओं को अंजाम दिया थाइसी बीच लघु शंका के बहाने आरोपित पुलिस चौकी से बाहर निकलकर भागने लगासिपाही उपेंद्र कुमार ने उसे पकड़ लिया लेकिन आरोपित युवक ने सिपाही को बाबतपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार आ रही बाइक के आगे धक्का दे दियाजिससे सिपाही बाइक से टकराकर घायल हो गया और उसका पैर फैक्चर हो गयाहालांकि बाजार वासियों की मदद से पुलिस एक किलोमीटर दूर एक चहारदीवारी में छिपे उक्त आरोपित को पकड़ लियाइसके बाद उसे बड़ागांव थाने भेज दियाइधर घायल सिपाही को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गयाइस बाबत बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल ङ्क्षसह ने बताया कि एक युवक चोरी के आरोप में पकड़ा गया हैवह अपना नाम और पता गलत बता रहा हैफिलहाल उससे पूछताछ की जा रही हैउसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी