वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi Crime News: रांची-वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस और गोमतीनगर लखनऊ- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के आरोपित युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लियाआरोपितों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली) स्थित बहादुरपुर छोटी मलहिया निवासी पवन साहनी को कोर्ट ने जेल भेज दिया गयाघटना में शामिल रहे एक अन्य युवक की तलाश जारी है

पवन साहनी ने पत्थर मार दिया
गत
23 अगस्त को काशी-व्यासनगर रेलखंड से गुजरने वाली रांची-वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस पर पवन साहनी ने पत्थर मार दियाइसके चलते कोच संख्या -5 सी के शीशे टूट गएरेलवे कंट्रोल की सूचना पर व्यासनगर पोस्ट पर आरपीएफ ने अज्ञात के विरुद्ध रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज किया थाजांच में पहचान के बाद युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लियाआरपीएफ के अनुसार बिहार के भागलपुर का जफर मलहिया क्षेत्र में ही किराए पर रहता थाआरोप है कि नशे का लती पवन को वंन्दे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के लिए जफर ने पैसे देने का लालच दिया थाउसी दिन गोमतीनगर लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर भी पत्थर फेंकने की घटना हुई थीजफर की गिरपफ्तारी के लिए आरपीएफ कर रही छापेमारी