वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी के स्कूलों में पढ़ाई का तरीका हाइटेक होता जा रहा हैसीबीएसई व आईसीएससीई स्कूल्स में प्राइवेट स्कूलों में इम्पोर्टेड वर्चुअल रियलिटी से बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही हैनया-नया प्रयोग करके पढ़ाई को ज्यादा से ज्यादा क्रिएटिव और आसान बनाया जा रहा हैचाहे फिर बुक की डिजाइन को अट्रेक्टिव बनाना हो या फिर एआई की पढ़ाई करा कर उससे होमवर्क में मदद लेनी होहर कार्य के लिए टेक्निक का यूज किया जा रहा हैइससे बच्चों को भी पढ़ाई करने में मजा आता है और वह पढ़ाई को बोझ की तरह नहीं लेते हैं

एआई की क्लास में चल रही पढ़ाई

न्यू एजूकेशन पॉलिसी के तहत अब स्टूडेंट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई कराई जा रही हैसाथ ही उन्हें घर में एआई की मदद से होमवर्क करना भी बताया जा रहा हैक्लास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स को एआई में विभिन्न विषयों पर ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया हैइसमें मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, कंप्यूटर विजऩ, रोबोटिक्स और डेटा एनालिटिक्स शामिल हैंये सब बच्चे क्लास में सीख रहे हैंसाथ ही वह घर पर एआई की मदद से होमवर्क भी कर सकते हैंसनबीम स्कूल की प्रिसिंपल अनुपमा मिश्रा ने बताया, बच्चों की रोज एआई की क्लासेज चल रही हैं, जिसमें उन्हें एआई के नुकसान और फायदे दोनों बताए जा रहे हैंअभी क्लास में यही टॉपिक चल रहा है

एआई की हेल्प से होमवर्क

क्लास में बच्चों को एआई द्वारा पढ़ाई करने के टूल तो बताए ही जा रहे हैंसाथ ही वह घर से इसकी मदद से कैसे पढ़ाई कर सकते हैं इसकी भी जानकारी दी जा रही हैअगर बच्चों को ये पता करना है कि उन्हें कितना आता है तो वह एआई में अपने सभी याद किए हुए क्वेश्चन एंटर कर देफिर एआई से कहें कि वह एक एक करके उससे सभी क्वेश्चन पूछेंआप जब तक सही जवाब नहीं देंगे, तब तक एआई उनसे सवाल पूछता रहेगा

क्लास में वर्चुअल स्टडी

क्रिमसन वल्र्ड स्कूल मेें कक्षा 3 से 10 तक के बच्चों को साइंस, सोशल साइंस और मैथ की वर्चुअल पढ़ाई कराई जा रही हैस्ट्रक्चर ऑफ एटम, साइंस फोटोसिंथेसिस, साइंस हाइट एंड डिस्टेंस, मैथ कोन आदि पढ़कर बच्चे आसानी से समझ रहे हैं। 500 बच्चों के लिए वर्चुअल स्टडी का अरेंजमेंट है

प्रैक्टिकल के लाइव वीडियो

वीआर की क्लास सिक्स से लेकर 12वीं क्लास के स्टूडेंट तक के लिए हो रही हैबच्चों को वीआर में केमेस्ट्री, बायो, और फिजिक्स से जुड़ी वीडियो दिखाई जाती हैं, जिसमें वह चीजों को देख सकते हैंजैसे स्पेश की वीडियोकई बार प्रैक्टिकल कैसे होता हैउसकी वीडियो भी लाइव चलता हैजिसे बच्चे देख कर सीख सकें

बच्चों ने बताया अपना एक्सपीरियंस

-आर्या सिंह ने कहा, वीआर से पढ़ाई करके हम चीजों को और ज्यादा बेहतर ढंग से समझ पाते हैंऐसे पढ़ाई करने में काफी मजा भी आता हैचीजों को देखते हुए पढ़ाई करना अपने आप में एक गुड एक्सपीरियंस है

- नितिन दुबे ने कहा कि वीआर में हम जिस टॉपिक के बारे में पढ़ रहे होते हैं, उससे जुड़े वीडियोज देखते हैंजोकि हमारी पढ़ाई में बहुत ज्यादा हेल्पफुल हैंइससे हमें टॉपिक जल्दी समझ आता हैएंजॉयमेंट के साथ हम अपनी पढ़ाई को पूरा करते हैं

वर्चुअल स्टडी की शुरूआत बच्चों के लिए इसलिए की गई थी कि वह क्रिएटिव बनें और मन लगा कर पढ़ाई कर सकेंसाथ ही एआई की क्लासेज भी उनकी चल रही हैं

अंजना देवा, प्रिंसिपल क्रिमसन वल्र्ड स्कूल

बच्चों को जितना हो सकेन्यू एनईपी के तहत पढ़ाई कराई जा रही हैइससे बच्चे पढ़ाई को बोझ की तरह नहीं लेते हैं और उनको भी पढ़ाई करने में मजा आता है

सुधा सिंह, प्रिसिंपल, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल

क्लास में बच्चों की एआई की क्लासेज रोज चल रही हैंज्यादा से ज्यादा बच्चों को ऐसा माहौल दिया जा रहा है कि वह मन लगा कर अपनी पढ़ाई कर सकें

दीपक मधोक, चेयरमैन, सनबीम स्कूल