वाराणसी (ब्यूरो)मानसून की पहली बारिश ने काशीवासियों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई तो दूसरी ओर बिजली की आंखमिचौली ने राहत को आफत में बदल लियाइस बारिश ने नगर निगम के तैयारियों की पोल भी खोलकर रख दीबारिश होते ही सिटी के नाला तो जाम हुए ही कई जगह सड़कें भी धंस गईंझमाझम बारिश से गुल हुई शहर की बिजली कई इलाकों में चार तो कुछ इलाकों में आठ से 12 घंटे बाद आई

मंगलवार रात से बारिश

मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश बुधवार की भोर तक जारी रहीइसके चलते सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव से कई मोहल्ले व कालोनियों में पानी भर गयाकई जगह तो दो से तीन घंटे में पानी निकल गया लेकिन कई जगह पानी काफी देर तक भरा रहालगातार बारिश से कई दुकानों में पानी घुस गया, जिसके कारण काफी नुकसान हुआशहर में जगह-जगह जलभराव ने नगर निगम के झूठे दावों की कलई खोल कर रख दी

निगम में 206 कंप्लेन

बारिश के पहले से ही नालों की सफाई और दूषित जल की शिकायत कंट्रोल रूम में लगातार आती रहीजून माह में 206 कंप्लेन लोगों ने की हैइनमें नाला सफाई, सीवर, पानी और दूषित जल की शिकायतें शामिल हैंनगर निगम के कर्मचारियों ने कंप्लेन के बाद भी आम पब्लिक की समस्याओं पर ध्यान नहीं दियायही वजह है कि पहली बारिश में ही जगह-जगह पानी भर गयानाला साफ रहता तो पानी नहीं भरता

चांदमारी, कबीरचौरा में पानी

मानसून की पहली बारिश में दर्जनों एरिया जलमग्न हो गएचांदमारी में तो घुटने तक पानी भर गयाइसके अलावा कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, मच्छोदरी, गोदौलिया, रामापुरा, महमूरगंज, अंधरापुल, सरैया, कोनिया में पानी भर गयाइनमें से कबीरचौरा, गोदौलिया, पिपलानी कटरा से पानी की निकासी हो गयी, लेकिन अंधरापुल के नीचे शाम तक पानी भरा हुआ थाहालांकि उस रास्ते से लोगों ने आना जाना बंद कर दिया हैचांदमारी, सरैया और कोनिया में भी शाम तक पानी भरा रहा

कई मोहल्लों की बिजली गुल

भारी बारिश के कारण रात में ही शहर की लाइट कट गईकई मोहल्लों में अचानक बिजली गुल हो जाने से लोग परेशान दिखेबारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली, लेकिन सुबह धूप निकलने के बाद एक बार फिर लोग उमस से परेशान हो गएसिटी के कुछ इलाकों में भोर तक लाइट आ गई, लेकिन अधिकतर इलाकों में दोपहर तक बिजली नहीं आईजिन इलाकों में बिजली दोपहर तक गायब रही उनमें पाण्डेयपुर, पहडिय़ा, अकथा, पंचक्रोसी, कोनिया, सरैया, शिवपुर, सुंदरपुर, पिपलानी कटरा आदि इलाके शामिल हैंदेर शाम तक बिजलीकर्मियों ने तार जोड़ा तो इन इलाकों में लाइट आयी

शहर के नालों और नालियों की सफाई करायी जा रही हैजहां थोड़ा बहुत जलभराव हुआ है, वहां पंप लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही है

पीके शर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

भारी बारिश के चलते कई जगह तार टूट गए, उन्हें शाम तक ठीक करा दिया गयाकई जगह तो सुबह ही बिजली की समस्या को दूर कर दिया गया था

अरविन्द कुमार सिंघल, चीफ इंजीनियर

एक माह में आई कंप्लेन

पानी-सीवर - 88

मोहल्लों की साफ-सफाई - 96

लाइट - 122

अतिक्रमण - 6

पशु पकडऩे की - 14

नाला की सफाई - 118