वाराणसी (ब्यूरो)महिला की चेन लूटने और उन्हें झांसा देकर गहने ले उडऩे वाले गोरखपुर के खानीपुर निवासी बदमाश सुरेंद्र जायसवाल उर्फ सुरेंद्र तिवारी की पुलिस से मुठभेड़ हुईदोनों तरफ से हुई गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लियाउसके खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में मुकदमा दर्ज हैपकड़े गए बदमाश के बारे में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि महिलाओं की चेन लूटने और उनको झांसा देकर गहने ले उडऩे के मामलों की जांच पुलिस कर रही थीइसी दौरान कैंट थाना प्रभारी राजू ङ्क्षसह को जानकारी मिली कि घटनाओं को अंजाम देने वाला बदमाश मंशा मंदिर अनौला, टकटकपुर के पास मौजूद हैपुलिस ने घेरेबंदी किया तो उसने पुलिस टीम पर फायङ्क्षरग करते हुए बाइक से भागने की कोशिश कीजवाबी फायङ्क्षरग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह गिर पड़ापुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लियाउसके पास से .315 बोर का तमंचा, कारतूस, केटीएम बाइक, लूटे गए सोने के गहने बरामद हुएपुलिस की पूछताछ में बताया कि वह वाराणसी में वृद्ध महिलाओं को उनके स्वजन का करीबी बताकर अपने झांसा में लेता हैखुद को सराफा कारोबारी बताकर उनके गहने उतरवा लेता और चकमा देकर भाग जाता है

महिलाओं को झांसा देकर उड़ा दिया गहने

पुलिस की पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले भुवनेश्वर नगर कालोनी में वृद्ध महिला से टप्पेबाजी करके अंगूठी, लाकेट, मोबाइल उड़ा दियाछोटा लालपुर में वृद्ध महिला की चेन उड़ा दियाबाबतपुर में भी महिला का चेन उड़ा दिया था

कई जनपदों में दर्ज हैं 28 केस

पकड़े गए बदमाश के खिलाफ 28 मुकदमे दर्ज हैंसंत कबीर नगर में उसके खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैंगोरखपुर में छह, कुशीनगर में चार, बस्ती में चार, देवरिया में तीन, वाराणसी में तीन, महराजगंज में एक मुकदमा दर्ज हैइन जगहों पर लूटपाट, टप्पेबाजी, आम्र्स एक्ट में मुकदमे दर्ज हैंइन सभी मामलों में वह जेल जा चुका हैपहले भी उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है

महिलाएं होती हैं निशाने पर

कैंट थाना प्रभारी राजू ङ्क्षसह के अनुसार बदमाश महिलाओं को अपना निशाना बनाता थाअपराध की शुरुआत में उसने लूट आदि घटनाएं कीइसके बाद महिलाओं संग टप्पेबाजी करने लगाइसने उत्तर प्रदेश, बिहार व अन्य प्रदेशों में लगभग पांच हजार महिलाओं संग टप्पेबाजी करते हुए उनके गहने ले उड़ा। 28 मामलों की इसकी पहचान हुई जिसमें इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआअन्य मामलों में इसकी पहचान नहीं हो सकी और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ

बाइक से करता है लंबा सफर

बदमाश अपनी बिना नंबर की रेसर बाइक से ही अकेले सफर करते हुए दूसरे जिलों व प्रदेशों में जाता हैलगभग हर रोज किसी न किसी महिला को अपना शिकार बनाता हैइतना दुस्साहसिक है कि एक दिन में एक जिले में दो-तीन घटनाओं को अंजाम दिया

एक गलती से पकड़ में आया

सुरेंद्र ने वाराणसी में कई महिलाओं संग टप्पेबाजी कीसियाराम एनक्लेव खजूरी की रहने वाली माधुरी जायसवाल के बेटे का सहकर्मी बनकर गहने ले उड़ाकैंट के भुवनेश्वर नगर कालोनी में रहने वाली सरस्वती ङ्क्षसह के बेटे का दोस्त बनकर गहने व मोबाइल ले भागाबदमाश ने इनके मोबाइल में नया सिम लगाया जिससे पुलिस को सर्विलांस के जरिए उसका लोकेशन मिलने लगा