वाराणसी (ब्यूरो)। शहर में एंटी रोमियो टीम युवतियों और महिलाओं को जागरूक कर रही हैमुश्किल में डॉयल 112, 1090 के इस्तेमाल की हर बारीकियों से रूबरू करा रही हैडॉयल करते ही कुछ मिनट में पुलिस आपके पास मदद के लिए पहुंचेगीसाइबर ठगी की घटना होने पर डॉयल 1930 मदद करेगीइन सबके बावजूद वाराणसी में राह चलते लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैंशहर में कई ऐसे ब्लैकस्पॉट हैं, जहां पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं आम हैंयही नहीं, चेन छिनैती की घटनाएं थम नहीं रही हैंघर से बाहर निकलने पर महिलाओं के मन में डर समाता जा रहा हैघर, मंदिर, बाजार से लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों पर वारदातें सामने आने लगी हैंइन सभी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एडीसीपी ममता रानी ने प्रभावी एक्शन का प्लान तैयार किया है

होगी त्वरित विवेचना

महिला अपराध को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अब एक्शन मूड में हैलड़कियों, युवतियों से छेड़छाड़, चेन स्नेचिंग, उत्पीडऩ को रोकने के लिए एडीसीपी महिला अपराध ने विशेष प्लानिंग की हैसाथ ही महिला अपराध के खिलाफ प्रभावी एक्शन व दर्ज मुकदमों की त्वरित विवेचना, कोर्ट में सख्त पैरवी और अपहृता की बरामदगी के लिए पुलिस टीम को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैंएडीसीपी ने महिला अपराध को लेकर सुझाव भी मांगेउन्होंने सख्त लहजे में कहा कि संबंधित थाना क्षेत्र में हर हाल में महिला अपराध पर अंकुश लगना चाहिए

छेड़छाड़ के ब्लैकस्पॉट

युवतियों के साथ हो रही छेड़छाड़ के मामले सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी व कॉलेज के पास से आते हैंइसमें जो छेड़छाड़ के ब्लैकस्पॉट है, उसमें काशी विद्यापीठ, बीएचयू, आर्य महिला कॉलेज और कई इंटरमीडिएट स्कूल भी शामिल हैंमहिला थाने में छेड़छाड़ के जो मामले दर्ज हो रहे हैं, वह सबसे ज्यादा इन जगहों से ही आ रहे हैंबात करें केस की तो हर तीन दिन में एक युवती के साथ छेड़छाड़ हो रही है और उसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज भी रही है

मुस्तैद है एंटी रोमियो टीम

लड़कियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो टीम कॉलेज, स्कूल के पास तैनात रहती हैवहीं, कॉलेज के कैमरे भी आए दिन चेक किए जाते हैंमहिलाएं अपने साथ हो रहे अपराध को लेकर जागरूक हों, इसके लिए स्कूल, कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया जाता हैसरकार द्वारा जो महिला सुरक्षा के लिए कानून बनाए गए हैंउसका फायदा कैसे उठाएं, इसकी जानकारी भी दी जाती है

फैक्ट एंड फीगर

61 रेप के केस एक साल में

2 मुकदमे दुष्कर्म के प्रयास के

123 मामले छेडख़ानी के दर्ज हुए

यहां से आए छेड़छाड़ के केस

- काशी विद्यापीठ के बाहर से एक महीने में 8 मामले

- बीएचयू में युवतियों संग 13 मामले आए सामने

- यूपी कॉलेज के बाहर हुईं 12 घटनाएं

- आर्य महिला कॉलेज के बाहर से आए 12 केस

- वसंत कन्या कॉलेज के बाहर से आई 21 घटनाएं

वरुणा जोन में 42 हॉट स्पॉट

वरुणा जोन में अपराध करने के बाद बदमाशों के लिए भागना मुश्किल होगाअपराधियों की घेराबंदी के लिए पुलिस अधिकारियों ने 42 हॉट स्पॉट प्वाइंट चिह्नित किए हैंहॉट स्पॉट का निर्धारण जोन के 10 थाना क्षेत्र में घटित घटनाओं, क्राइम सीन के आधार पर हुआ हैरणनीति है कि हॉट स्पॉट पर निगरानी रहेगी तो घटनाएं रुकेंगी और वारदात हुई भी तो घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचना आसान हो जाएगापुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही की तो कठोर कार्रवाई होगीवरुणा जोन में चिह्नित 42 प्वाइंट पर पुलिस रात 11 बजे मोर्चा संभालेगी और तड़के तीन बजे तक मौजूद रहेगीबाइक से स्टंट करने वाले, तीन सवारी, सड़क किनारे कार खड़ी कर शराब पीने वाले पुलिस के निशाने पर होंगेहॉट स्पॉट प्वाइंट का रोडमैप कुछ ऐसा है कि किसी ने पुलिस से उलझने की कोशिश की या फिर भागने की कोशिश की तो सफल नहीं हो पाएगा

युवतियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो टीम स्कूल व कॉलेज के बाहर तैनात रहती हैकोई घटना होने पर तुरंत एक्शन लिया जाता हैपूर्व की घटनाओं को संज्ञान में लेकर महिला अपराध रोकने की प्लानिंग की गई हैमहिला अपराध की त्वरित विवेचना और कोर्ट प्रभावी पैरवी की तैयारी की गई है

ममता रानी, एडीसीपी, महिला अपराध