वाराणसी (ब्यूरो)। लखीमपुर, सप्ताह भर पहले असोम राज्य के एक केंद्रीय विद्यालय से लखनऊ स्थानांतरित किए गए शिक्षक ने लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शिक्षक मऊ जिले के निवासी थे। उनके आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है। मंगलवार सुबह लखनऊ से आई गोमती एक्सप्रेस लखीमपुर रेलवे स्टेशन से मैलानी के लिए रवाना हुई। प्लेटफार्म के आगे माल गोदाम के पास ट्रेन ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी, तो एक युवक रेल पटरी पर लेट गया। इससे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने उसके पास से बरामद मोबाइल और दस्तावेजों से उसकी पहचान मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र के गांव मित्तन निवासी ४० वर्षीय हरिकेश कुमार के रूप में की। हरिकेश की जेब से एक बस का टिकट मिला है, जो लखनऊ के मड़ियांव से सीतापुर का है। सूचना पर लखीमपुर में रह रहे हरिकेश के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। मंगलवार को वह लखीमपुर आए थे। पुलिस ने मामले की जानकारी घर वालों को दी है।