वाराणसी (ब्यूरो)। पूरे दिन धूप-छांव भरा मौसम रहाआसमान में बादलों की आवाजाही तो बनी रही लेकिन वर्षा नहीं हुई लेकिन शाम को आए घनेरे बादल कहीं झूमकर बरसे तो कहीं रिमझिम वर्षा ने पूरे वातावरण को सुहाना बना दियाग्रामीण क्षेत्रों व आसपास के जनपदों में भी अच्छी वर्षा हुईआसपास के जनपदों में भी वर्षा होने और वातावरण में भरपूर आद्र्रता होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, हालांकि धूप होने पर उमस का भी सामना करना पड़ाबादलों की आवाजाही के बीच अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई और यह 35.5 डिग्री पर जा पहुंचा जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहान्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री घटकर 25.5 पर आ गया जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहाबीते 24 घंटों में ग्रामीण क्षेत्रों में पांच मिमी वर्षा तो शहर में चार मिमी वर्षा रिकार्ड की गईधूप के चलते घटी आद्र्रता 83 से 69 प्रतिशत के बीच रही

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोमनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को मौसम इसी तरह बना रहेगा लेकिन बादलों का घनापन कुछ कम होगा और फिर दो-तीन दिन तक इसमें कमी आ सकती हैइससे वर्षा का क्रम भी कम होगाउनका कहना है कि बंगाल की खाड़ी की ओर से पहुंचकर पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में झमाझम वर्षा करा रहे बादलों की कतार पीछे विरल हो रही हैबंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही विरलता रविवार तक यहां पहुंचेगी और फिर दो-तीन दिन बाद ही किसी सक्रियता की वजह से घनीभूूत हो सकते हैंयानी अब अच्छी वर्षा के लिए रविवार के बाद दो-तीन दिन तक प्रतीक्षा करनी होगीहालांकि इस बीच कभी-कभार तेज धूप के बाद स्थानीय ऊष्णता और आद्र्रता मिलकर रह-रह कर वर्षा करा सकते हैं