वाराणसी (ब्यूरो)चंद्रयान-3 के एक साल पूरे होने के खास मौके पर सांइस एग्जीबिशन (द चंद्रयान ओडिसी) का आयोजन रविवार को हैप्पी मॉडल स्कूल, कुरहुआं में हुआइसमें मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट रहाकार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर गौरव दीक्षित, स्कूल की डायरेक्टर नीता सिंह ने माता आनंदमयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से कियाअतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं दिव्यांशी, सोनाली, अंशिका पाण्डेय, वृद्धि सिंह, तान्या अबरॉल, हिमांशी गुप्ता आदि ने गणेश वंदना और चंद्रयान पर आधारित थीम सॉग पर नृत्य प्रस्तुत कियाप्रदर्शनी में स्टूडेंट्स की प्रतिभा देखते ही बनीजब विज्ञान के सहारे चंद्रयान के मॉडलों को उड़ाया तो अतिथि गदगद हो उठेसमापन समारोह के चीफ गेस्ट सीडीओ हिमांशु नागपाल को अपने बीच पाकर बच्चे खुश हो गएसीडीओ ने मॉडल देखे और विजेताओं को पुरस्कार भी दिए

दो ग्रुप मेें एग्जीबिशन

विज्ञान प्रदर्शनी दो वर्गों में विभाजित थी, जिसमें लगभग 30 विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 एवं 9 से 12 तक के 200 छात्र-छात्राओं ने चंद्रयान की यात्रा पर आधारित अपने-अपने मॉडल बनाकर उन्हें प्रदर्शित कियाजिसमें ग्लेनहिल स्कूल, संत अतुलानंद कॉनवेंट स्कूल, शिएट पब्लिक स्कूल, सनवैली पब्लिक स्कूल, सी.एफ.आईमॉडल स्कूल, देवा संस्कार इंग्लिश स्कूल के साथ हैप्पी मॉडल स्कूल वाराणसी की सभी शाखाओं ने भी भाग लियाइस प्रदर्शनी में अतिथि के रूप में ज्ञान गंगा स्कूल और जेडीएस स्कूल आदि ने भाग लिया

इन्हें मिला पुरस्कार

विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से 8 वर्ग में संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल को प्रथम एवं हैप्पी मॉडल स्कूल रामकटोरा को द्वितीय तथा कक्षा 9 से 12 वर्ग में संत अतुलानन्द कान्वेंट स्कूल को प्रथम एवं हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआं को द्वितीय पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गयाकार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा, विद्यार्थी हमेशा कुछ नई सोच के साथ अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाएंवहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉप्रमोद सोनी, डॉओमजी पाण्डेय, डॉअनंत बहादुर एवं एस.एन.एसचौरसिया ने सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया एवं उनके उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना कीइस मौके पर आईआईटी बीएचयू के केमिकल इंजीनियर पीके मिश्रा, एचएमएस ग्रुप के डायरेक्टर अमोघ भगत, एचएमएस सिगरा ब्रांच के विनोद पाण्डेय आदि मौजूद रहे

पेरेंट़्स भी हुए हैप्पी

स्कूल की ओर से आमंत्रित अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों के कार्यों की प्रशंसा कीविद्यालय की निदेशिका नीता सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहेगेजिससे की बच्चों की प्रतिभा को नया आयाम दिया जा सकेधन्यवाद ज्ञापन देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीश कुमार सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ उनका व्यक्तित्व का भी विकास होता है