वाराणसी (ब्यूरो)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) के राजपुताना हॉस्टल में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गयाइस अवसर पर मुख्य अतिथि इस्कॉन वाराणसी के मंदिर अध्यक्ष अच्युत मोहन प्रभु रहेउन्होंने छात्रों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों को समझने, उनके द्वारा दिया ज्ञान का सार श्रीमद्भगवदगीता पढऩे की सलाह दीसंस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बताया कि श्रीमद्भागवदगीता के माध्यम से कृष्ण ने हमें जीवन जीने की विधि का संपूर्ण ज्ञान प्रदान किया है

मटकी फोड़ से हुई शुरुआत

उत्सव की शुरुआत एक प्रतीक्षित मटकी फोड़ प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्रों की टीमों ने अपनी दक्षता और टीमवर्क का प्रदर्शन कियाप्रतियोगिता बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रही और विजेताओं को 3000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गयापहले रनर-अप को 1500 और दूसरे रनर-अप को 500 का पुरस्कार मिलाइसके बाद, टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न वर्षों की टीमों ने अपनी पूरी ताकत लगाईविजेता टीम को 2000 का पुरस्कार मिला, जबकि पहले और दूसरे रनर-अप को क्रमश: 1000 और 500 का पुरस्कार प्रदान किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने रंग जमा दिया, जहां संस्थान की इंडियन म्यूजिक क्लब के प्रतिभाशाली गायकों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दींभक्ति और शास्त्रीय गीतों की मधुर धुनों ने एक आत्मीय वातावरण तैयार किया, जो जन्माष्टमी की उत्सवधर्मिता को दर्शाता हैइस दौरान, फैकल्टी स्टाफ के छोटे-छोटे बच्चों को श्री कृष्ण और राधा के बाल स्वरूप में सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में एक दिव्य छवि बनीसमारोह का समापन एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहां विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गयानिदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने पुरस्कार वितरित किए और प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दीसमारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिससे एकजुटता और भक्ति का वातावरण निर्मित हुआ