वाराणसी (ब्यूरो)। आज का यूथ जॉब करने वाला नहीं बल्कि जॉब देने वाला बनना चाहता हैतभी उनका इंटरेस्ट स्टार्टअप की ओर बढ़ रहा हैअब तो तमाम स्कूलों में स्टूडेंट के लिए स्टार्टअप की क्लास भी चलती हैइसी को बढ़ावा देने के लिए और स्टूडेंट को स्टार्टअप के लिए गाइड करने के लिए क्रिमसन वल्र्ड स्कूल में आर्गनाइज चार दिवसीय यंग सीईओ प्रोग्राम का समापन शुक्रवार को हुआइस कैंप में बच्चों को स्टार्टअप कैसे करें व बिजनेस करते समय क्या मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैइसके बारे में गाइड किया गया

स्टूडेंट को स्टार्टअप के लिए दिए टिप्स

कार्यक्रम में अतिथि वक्ता बेगर्स कॉरपोरेशन के चंद्र मिश्रा और स्क्रैपशाला की शिखा शाह थींजो बहुप्रसिद्ध टी.वी शो शार्क टैंक के फाइनलिस्ट में से एक थींदोनों अतिथि वाराणसी के स्वदेशी उद्यमी हैं, जो अपने अनोखे बिजनेस के लिए जाने जाते हैंउन्होंने स्टूडेंट को बताया कि एक बिजनेस कैसे बढ़ाया जाता हैस्टार्टअप में ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग के क्या टूल हैंऔर लिंकडिन में आईडी कैसे बनाई जाती है

स्टूडेंट को मिला प्रमाण पत्र और पदक

विद्यालय के चेयरमैन प्रदीप बिश्नोई और सीईओ अंजना देवा ने समापन समारोह में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन कियाप्रतिभागियों ने विशेष अतिथियों से अपने प्रमाण पत्र और पदक प्राप्त किए .समापन सत्र में माता-पिता अतिथि के रूप में थे, जिन्होंने शिविर से मिली सभी सीखों की प्रशंसा की

स्टूडेंट को आने वाले समय में स्टार्टअप करने के लिए गाइडेंस की जरूरत होती हैजिसके लिए हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है

अंजना देवा, सीईओ, क्रिमसन वल्र्ड स्कूल