वाराणसी (ब्यूरो)। तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश ने सोमवार की आधी रात के बाद बिजली व्यवस्था को भी पानी-पानी कर दिया हैकई जगह पेड़, बिजली पोल व तार टूटकर गिर गएइसके कारण जिले के कई क्षेत्रों में आठ से 12 घंटे तक बिजली गुल रही हैइसके कारण लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ाहालांकि इस बारिश में भी बिजलीकर्मी लाइन दुरुस्त करने में जुट रहे

एसडीओ व जेई ने नहीं उठाया फोन

मढ़ौली क्षेत्र में एक मेन सेक्शन में खराबी आने के कारण सुबह पांच से शाम दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहीवहीं पत्रकारपुरम कालोनी और आसपास के क्षेत्र में लो-वोल्टेज के कारण लोग टंकी में पानी स्टोर नहीं कर पाएपन्नालाल पार्क उपकेंद्र से भी आपूर्ति कई घंटे बाधित रहीचौकाघाट उपकेंद्र के दास नगर कालोनी में बिजली खंभा काफी झुक गया, जिसके चलते उसमें करंट उतर आयाइसके कारण लोगों में दहशत फैल गईएसडीओ व जेई ने लोगों का फोन नहीं उठायामंडुवाडीह बाजार में भी लगभग तीन घंटे बिजली गायब रहीश्रीकृष्ण नगर कालोनी में भोर से दोपहर तक बिजली की आवाजाही लगी रहीइस परिस्थिति में बिजली का टोल फ्री नंबर भी जवाब दे चुका थाभारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में बिजली का खंभा गिरने के कारण समस्या हुईइसके अलावा करौंदी फीडर से जुड़े बीएचयू परिसर में तार पर पेड़ गिरने के कारण आपूर्ति बाधित रही

सेवापुरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आपूर्ति बाधित

सेवापुरी उपकेंद्र कपसेठी फीडर और सकलपुर फीडर से जुड़े चार दर्जन गांवों में तेज बरसात और हवा के कारण बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे से बाधित रहीबिजली ना होने के कारण लोगों को काफी समस्या हुईनिजी पंप और सबमर्सिबल पंप भी बिजली कटौती के कारण चालू नहीं हो पाया जिससे पानी की काफी समस्या हुईपांच बजे सुबह से बिजली आपूर्ति छह बजे शाम तक शुरू नही हो सकीजे ई राम बाबु चौहान ने बताया कि मेंन सप्लाई बाधित होने के कारण और सुमेरापुर में बिजली का खंभा गिरने के कारण समस्या हुईइसके अलावा गहरपुर गांव में इन्सुलेटर टूटा हुआ मिला जिसके कारण करीब 50 गांव पुर्ण रूप काम काज ठप रहा

--------------

करसड़ा क्षेत्र में 10 घंटे गुल रही बिजली --

करसड़ा उपकेंद्र से जुड़े दर्जनों गांवों में तेज बरसात और हवा के कारण बिजली आपूर्ति करीब 10 घंटे बाधित रहीबिजली न रहने के कारण अखरी स्थित पानी टंकी से पानी की आपूर्ति भी नहीं हो पाई जिसके कारण लोगों का काफी समस्या हुईनिजी पंप और सबमर्सिबल पंप भी बिजली कटौती के कारण चालू नहीं हो पाया जिससे पानी की काफी समस्या हुईपांच बजे सुबह से बंद बिजली आपूर्ति करीब ढाई बजे शुरू होने के बाद फिर कुछ देर तक बंद रही

::::

तीन फीडर क्षेत्रों में आई बाढ़, 600 घरों की लाइन पोल से कटी

वाराणसी : गंगा नदी में बाढ़ आने के कारण कई हिस्सों में पानी भर गया हैसबसे खराब स्थिति वरुणा किनारे निचले हिस्सों में अवैध रूप से बने घरों की हैलोग घर छोड़कर दूसरे स्थान पर ठिकाना बना लिए हैंवहीं सोमवार की रात से शुरू हुई बारिश ने मुसीबत और बढ़ा दीकई पोल पानी में डूब गएइसके कारण मंगवार को शहर के तीन फीडर क्षेत्रों से जुड़े लगभग 600 घरों की लाइन पोल से ही काट दी गईयह कदम सुरक्षा के ²ष्टिगत उठायाइस संबंध में बिजली विभाग ने जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा है

नगरीय विद्युत वितरण खंड अष्टम के अधिशासी अभियंता एसके सिन्हा ने बताया कि 33 केवी विद्युत उकपेंद्र काशी, अलईपुर व चौकाघाट से निकलने वाले 11 केवी फीडर रुरल, शैलपुत्री, ढेलवरिया क्षेत्र के कोनिया, रसूलगढु, सलारपुर, मीराघाट-नक्खीघाट, शक्करतालाब नाला, सरैया, घोबीघाट, ताड़ीघाट क्षेत्र के 500 से 600 घरों की लाइन विद्युत पोल से ही खोल दी गई हैकारण कि इन क्षेत्रों में वरुणा नदी किनारे बाढ़ आने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई हैइसी को ध्यान में रखते हुए लाइन काटी गई है

बारिश से मौसम सुहाना, बिजली लोड घटा

तेल हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया हैलोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली हैतापमान में गिरावट होने से एसी, कूलर का प्रयोग नहीं हुआयही कारण कि बिजली लोड सोमवार की रात को 532 मेगावाट पर गयाविद्युत पारेषण मंडल के अधीक्षण अभियंता डीके दीक्षित ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होने से बिजली खपत घट गई हैबताया कि भीषण गर्मी के कारण इस साल 29 जुलाई को 821 मेगावाट तक बिजली लोड पहुंच गया था

दिन बिजली लोड

सोमवार रात 532 मेगावाट

रविवार रात 615 मेगावाट

शनिवार रात 690 मेगावाट

---------------------