कोलकाता में महिला रेजिडेंट की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में मंगलवार को बीएचयू अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था ठप हो गईसर सुंदरलाल अस्पताल, ट्रामा सेंटर और आयुर्वेद अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट हड़ताल पर चले गएएक हजार से अधिक रेजिडेंटों के हड़ताल पर जाने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ासैकड़ों मरीजों की सर्जरी टाल दी गईपूरे दिन रेजिडेंटों को मनाने का प्रयास हुआ, लेकिन कोई सफलता नहीं मिलीउनके समर्थन में 50 प्रतिशत डाक्टर भी खड़े हो गए थेउनके अंदर घटना को लेकर काफी नाराजगी दिखाई पड़ीहड़ताल के चलते बनारस समेत पूर्वांचल, बिहार, मध्य प्रदेश, बंगाल और झारखंड से आए मरीजों और तीमारदारों को परेशान होना पड़ा

सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही बहाल

सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही बहाल रहीयहां रेजिडेंट मरीजों का इलाज करते दिखेओपीडी, वार्ड और सर्जरी की सेवाएं काफी प्रभावित रहींसुबह से ही मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल में जुट गए थेपंजीकरण काउंटर खोला गया थापर्चा बनाने के बाद मरीजों को लेकर तीमारदार लाइन में खड़े हो गए, लेकिन कोई डाक्टर नहीं थाकुछ विभागों में कंसल्टेंट (शिक्षक) के रूप में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों ने खुद कमान संभालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिलीभीड़ बढऩे के कारण कंसल्टेंटों ने सुबह 10 बजे के बाद पर्चा लेना बंद कर दिया था, इसके बाद आने वाले मरीजों को लौटाया जाने लगाअधिकांश विभागों के अध्यक्ष भी ओपीडी में नहीं थे, जबकि उन्हें मरीजों की परेशानी समझनी चाहिए थीओपीडी में बाउंसर और पैरामेडिकल कर्मचारी मरीजों से दुव्र्यवहार कर रहे थे

मरीजों से नोकझोक

गाली-गलौच व मारपीट की स्थिति बनी रहीवह मरीजों को बाहर का रास्ता दिखाते दिखेमरीजों और तीमारदारों से उनकी तीखी नोकझोक होती रहीहालांकि व्यवस्था संभालने के लिए आइएमएस निदेशक प्रोएसएन संखवार और सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाकैलाश कुमार वार्डों में पहुंचे थे, लेकिन उनकी सख्ती का भी असर दिखाई नहीं पड़ाकंसल्टेंट भी विरोध में शामिल दिखेएनिस्थिसियोलाजी में सर्जरी प्रभावित रहीइंडोक्रीनोलाजी, गैस्ट्रोइंटरोलाजी, कार्डियोथोरैसिक, नेफ्रोलाजी और कार्डियोलाजी विभाग की ओपीडी एकमात्र कंसल्टेंट के भरोसे दिखीसर्जिकल आंकोलाजी में भी एकमात्र डाक्टर ही मरीजों के इलाज में लगे थेअधिकांश विभागों में हजारों मरीज बिना इलाज वापस लौट गए, जबकि कुछ मरीजों ने प्राइवेट अस्पताल का रुख कर लियादूसरी तरफ रेजिडेंट डाक्टरों ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान के बाहर नारेबाजी कर अपना विरोध जतायाउनकी मांग है कि कोलकाता रेप केस मामले की जांच सीबीआइ करे और सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले

सुरक्षा के बेहतर इंतजाम हो

हड़ताली रेजिडेंट अमित कुमार ने बताया कि अस्पतालों में सुरक्षा के लिए बेहतर इंतजाम हो और हर जगह गार्ड की तैनाती की जाएअस्पताल का हर कोना सीसीटीवी से लैस होना चाहिएजिन महिला रेजिडेंट की नाइट ड्यूटी हो, उनकी सुरक्षा के लिए भी बेहतर इंतजाम किए जाएंओपीडी के अलावा इमरजेंसी वार्ड में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जानी चाहिएबीएचयू की ओपीडी में हर दिन करीब सात हजार मरीज आते हैं, 80 प्रतिशत लोगों को निराश लौटना पड़ाप्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हड़ताल लंबी चली तो स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जाएंगीआपरेशन लंबे समय के लिए टालने पड़ेंगेइमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं

पर्चा कटवाने के बाद पता चला हड़ताल है

मंगलवार को सुबह पंजीकरण काउंटर पर लाइन में लगकर औरंगाबाद के विनोद प्रसाद ने अपने दो साल के बच्चे के इलाज के लिए पर्चा कटवायाओपीडी में पहुंचे तो पता चला कि रेजिडेंट हड़ताल पर हैंओपीडी हाल में अधिकांश कुर्सियां खाली रहींसुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक के भूतल पर नेफ्रोलाजी, गैस्ट्रो और सर्जिकल आंकोलाजी के जूनियर और सीनियर रेजिडेंट के कमरों में ताला बंद रहाओपीडी से लेकर इमरजेंसी के बाहर तक मरीज स्ट्रेचर पर ही पड़े रहेओपीडी के बाहर मरीजों के तीमारदार नीचे जमीन पर बैठे रहेयहां अधिकांश मरीजों को डाक्टर स्ट्रेचर पर ही भर्ती कर देख रहे थे