वाराणसी (ब्यूरो)। बीएचयू में लगातार आठवें दिन रेजिडेंट डाक्टर्स की हड़ताल से हेल्थ सिस्टम बेपटरी हो गया हैहालात यह हैं कि पूर्वांचल के जिलों से आए मरीजों को प्रॉपर तरीके से इलाज न मिलने की वजह से दिनभर बीएचयू परिसर में ही कराहते हुए बीत रहा हैमंगलवार को कोई स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे हांफता रहा, तो कोई परिसर में प्लास्टिक बिछाए डॉक्टर का इंतजार करता रहायह हालात हैं बीएचयू ओपीडी केमंगलवार को डॉक्टर को दिखाने गोरखपुर से आईं रीता को घंटों इंतजार करना पड़ादर्द से कराह रहीं रीता का कहना था कि दस दिन बाद डॉक्टर को दिखाने आए तो डॉक्टर ने नहीं देखाइंतजार करते दो घंटे से अधिक का समय बीत गया है

दर्द से कराह रहे लोग

बीएचयू की ओपीडी में मंगलवार को रीता जैसी सैकड़ों महिलाएं इलाज के लिए पहुंची थीं, लेकिन ओपीडी में डॉक्टरों के न रहने पर तीन से चार घंटे तक इंतजार करने के बाद बिना इलाज के ही उन्हें वापस जाना पड़ामरीजों का कहना था कि सुबह 8 बजे से आए हैंदोपहर का 1 बज रहा है, लेकिन अभी तक ओपीडी में डॉक्टर नहीं आए हैंकैसे इलाज होगा, कुछ समझ में नहीं आ रहा

कई दिनों से आ रहे राजू

बीएचयू में इलाज करानेआए गाजीपुर के राजू असहनीय पीड़ा से परेशान नजर आएवह पिछले दस दिनों के अंदर तीन से चार बार आ चुके हंैएक बार भी डॉक्टर ने इलाज नहीं कियायह कहकर वापस कर दिया जा रहा है कि डाक्टरों की हड़ताल चल रही है कल आइएगायहीं नहीं हड़ताल के चलते कई सीरियस मरीजों को बेड नहीं मिला तो कई मरीजों को आक्सीजन के लिए भी परेशान होना पड़ा

8 दिनों से हड़ताल

कोलकाता में डॉक्टर की हत्या हो जाने के बाद बीएचयू के रेजिडेंट डाक्टर हड़ताल पर हैंबीएचयू आईएमएस के डायरेक्टर एसएन शंखवार का कहना है कि हड़ताल को खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा हैजो भी डॉक्टर हैं, उनको मरीजों को प्रॉपर तरीके से इलाज के लिए कहा गया हैओपीडी में मरीजों को देखा जा रहा हैडाक्टरों की संख्या सीमित होने के कारण थोड़ी बहुत दिक्कत हो रही है

डाक्टरों को मनाने की कोशिश की जा रही हैहड़ताल में भी डाक्टर मरीजों को देख रहे हैंप्रतिदिन सौ से अधिक मरीजों को देखा जा रहा है

डॉएसएन शंखवार, डायरेक्टर, आईएमएस बीएचयू

गाजीपुर से इलाज कराने आए हैैंकई दिनों से यह कह कर वापस कर दिया जा रहा है कि आज डॉक्टर नहीं हैं कल आइएगापीड़ा असहनीय है

राजू, गाजीपुर

मैं गोरखपुर से आ रही हूंपता चला कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं तो इलाज के लिए कहां जाएंपूरे शरीर में मेरे दर्द हो रहा हैकहां इलाज कराएं

रीता, गोरखपुर

दवा लेकर एक बार पहले जा चुके हैंमंगलवार को दोबारा डाक्टर ने बुलाया थाचार घंटे से इंतजार कर रहे हैं लेकिन डॉक्टर अभी तक नहीं आए

शंकर, वाराणसी

जारी है विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की मौत में न्याय देने और डॉक्टर्स को सुरक्षा देने के मामले में मेडिकल स्टूडेंट्स का विरोध प्रदर्शन लगातार हो रहा हैमंगलवार को बीएचयू विश्वनाथ मंदिर के बाहर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कियावहीं, असि घाट पर भी कोलकाता में हुए रेप और मर्डर कांड के विरोध में प्रदर्शन किया गया