वाराणसी: नदेसर क्षेत्र में 22 वर्ष पहले हुए जानलेवा हमले के मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मंगलवार को गैंगस्टर कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। जिरह की कार्यवाही पूर्ण न होने के चलते अदालत ने इसे जारी रखते हुए दस जुलाई की तिथि नियत कर दी। अदालत में धनंजय सिंह की ओर से एडीजीसी ज्योति शंकर उपाध्याय व उनके निजी अधिवक्ता देवेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने बयान दर्ज कराया।
अभियोजन पक्ष के अहम गवाह व वारदात में घायल वादी धनंजय ङ्क्षसह ने अदालत में दिए गए बयान में कहा कि चार अक्टूबर 2002 को वह सफारी गाड़ी से एक मरीज को देखकर जौनपुर लौट रहे थे। तभी रास्ते में नदेसर स्थित टकसाल सिनेमाहल के पास शाम छह बजे बोलेरो गाड़ी से आए अभय ङ्क्षसह ललकारते हुए साथियों के साथ उसपर गोली चलाने लगे। इस बीच पुलिस आ गई तब सभी भाग गए। इस वारदात में धनंजय ङ्क्षसह, उनका अंगरक्षक,चालक और अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास के अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया थी। आरोपितों की तरफ से अधिवक्ता दीनानाथ ङ्क्षसह व वरुण प्रताप ङ्क्षसह ने जिरह की।