वाराणसी (ब्यूरो)। मंडुवाडीह एरिया के शिवदासपुर में 51 वर्षीय गीता देवी शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रही थींरास्ते में पता पूछने के बहाने गीता को बातों में दो युवकों ने उलझा दियाइसी बीच गहने को बैग में रखने की सलाह दीजैसे ही महिला ने सारे गहने बैग में रखे तभी दोनों युवक जेवरात से भरे बैग लेकर फरार हो गएइसी तरह पांडेयपुर चौराहे के पास बुजुर्ग महिला माधुरी जायसवाल को झांसे में लेकर गले की चेन लूट लीरोहनियां में मार्निंग वाक पर निकली 55 वर्षीय प्रतिमा देवी के गले से चेन नोंचकर दो बदमाश फरार हो गएघटनाएं तो तीन हैं, लेकिन एक चीज कॉमन हैवह है 50 पार महिलाएंझपट्टामारों के टारगेट पर अक्सर 50 साल से अधिक उम्र की महिलाएं ही रहती हैंये लुटेरे कभी भी युवतियों को टारगेट नहीं करतेपुरुष से स्नेचिंग करने में परहेज करते हैंबदमाश उन्हीं महिलाओं को टारगेट करते हैं, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक हो और जो फुर्तीली नजर न आती होंमार्निंग में सड़क पर जा रही महिलाएं वारदात के लिए लुटेरों की पहली पसंद हैंहेल्दी और बुजुर्ग महिला देखकर भी लुटेरे उन्हें बड़ी आसानी से टारगेट कर लेते हैं

इन 9 घंटों में ज्यादा खतरा

शहर में पूर्व में हुई लूट की वारदात की पड़ताल करने पर सामने आया कि लुटेरे महिलाओं को उसी समय टारगेट कर रहे हैं, जब वह घर के आसपास या सड़क पर अकेली निकल रही हैंशहर की महिलाओं के लिए सुबह पांच से नौ और शाम को पांच से 10 बजे तक का समय सुरक्षा के लिहाज से मुफीद नहीं हैबाइक सवार लुटेरे इन्हीं नौ घंटों के बीच महिलाओं को टारगेट कर रहे हैंपिछले छह माह में बाइक सवार लुटेरों ने शाम को पांच से 10 बजे के बीच और सुबह पांच से नौ बजे के बीच कई महिलाओं को निशाना बनाया हैहालांकि, शहर में पीसीआर टीम की मुस्तैदी से इस माह में इसके पहले कोई भी लूटपाट नहीं हुई थीलुटेरों ने महिलाओं से उसी समय लूटपाट की जब वे अपने डेली रुटीन के तहत किसी काम से मार्केट या टहलने निकली थीं

युवतियों से नहीं लेते पंगा

लुटेरे ज्यादातर मामलों में युवतियों से पंगा नहीं लेतेवह उन्हीं महिलाओं को टारगेट करते हैं, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक हो और जो फुर्तीली नजर न आती होंरिक्शे से अकेली सड़क पर जा रही महिलाएं वारदात के लिए लुटेरों की पहली पसंद हैंलुटेरे चेन लूटने के बजाय अब पर्स लूट पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं

इसलिए सुबह करते लूट

वाराणसी में जनवरी से जून तक छह माह में शाम को स्नैचिंग की 18 और सुबह 32 घटनाएं होने से साफ हो गया है कि लुटेरे सुबह के वक्त ज्यादा वारदात कर रहे हैंदरअसल, पुलिस सुबह पांच से लेकर नौ बजे तक काफी सुस्त रहती हैपुलिसकर्मी जब तक मुस्तैद होते हैं, तब तक लुटेरे अपना काम खत्म कर चुके होते हैंवाराणसी का मंडुवाडीह इलाका महिलाओं से हो रही लूटपाट में सबसे आगे हैपिछले छह माह में मंडुवाडीह में 7, कैंट में 8, दशाश्वेमध और लक्सा में 9-9 और सिगरा में महिलाओं से लूट की 7 वारदात हुईं हैंरोहनियां-पांडेयपुर लालपुर थाना एरिया में 5-5 घटनाएं हुई हैं

फैक्ट एंड फीगर

50 की उम्र पार करने वाली महिलाओं से अधिक लूट

32 केस चेन स्नेचिंग के सुबह के समय हुए

18 केस चेन स्नेचिंग के शाम के समय हुए

बुजुर्ग महिलाओं से चेन स्नेचिंग की घटनाएं अचानक सामने आई हैंस्ट्रीट क्राइम को रोकने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैंइसलिए मार्निंग पुलिसिंग को भी स्ट्रांग किया जा रहा हैहॉटस्पॉट चिह्नित कर अन्य बदमाशों को तलाशा जा रहा है

-मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर