वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi Crime News: वाराणसी में यूपी पुलिस परीक्षा के दौरान आखिरी दिन दो सॉल्वर सतीश व श्रीकांत, दो अभ्यर्थी अतुल देव व विशाल और एक जालसाज प्रदीप सिंह पकड़े गएवाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की थ्री लेयर की सख्त चेकिंग और लखनऊ मुख्यालय में एआई से मानीटरिंग के चलते ये गिरफ्त में गएसॉल्वर की संख्या सिर्फ दो नहीं बल्कि कई थी, जो पुलिस का पहरा देखकर डर गएयही वजह है कि पुलिस परीक्षा भर्ती के दौरान पांच दिन में 1,06,767 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी, जो 31.41 फीसद रही। 68.87 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रहीजाते-जाते इस परीक्षा पर भी सॉल्वर का दाग लग ही गयासॉल्वर पकड़े जाने की यह पहली घटना नहीं हैइसके पहले रेडियो संवर्ग परीक्षा, सीटेट, एसएससी, एसएससी जीडी की ऑनलाइन परीक्षा, लेखपाल भर्ती, पीईटी समेत लगभग सभी परीक्षा में वाराणसी से सॉल्वर पकड़े गए हैं

यह थी सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस भर्ती परीक्षा की शुचिता को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने जबर्दस्त पहरा बैठाया थापरीक्षा से पहले वाराणसी समेत पूर्वांचल में सक्रिय 70 नकल माफिया पुलिस रडार पर थेउनकी हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर थीएक-एक परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थियों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गईआईपीएस अफसर तीन स्तर पर पूरी परीक्षा प्रक्रिया को लाइव देख रहे थेपरीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों को जबर्दस्त चेकिंग की जा रही थीसभी सेंटरों की ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थीइस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए कमिश्नरेट पुलिस के 7 एसीपी, 41 इंस्पेक्टर, 287 सब-इंस्पेक्टर, 983 मुख्य आरक्षी और आरक्षी, 187 महिला आरक्षी, तीन कंपनी पीएसी व एक कंपनी आईटीबीपी की तैनाती की गई थी

कड़े सुरक्षा प्रबंध में भेजे गए प्रश्नपत्र

अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था चिनप्पा शिवङ्क्षसपि ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच ले जाए गएकोषागार से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी ले गए, तो परीक्षा केंद्र पर भी जिम्मेदार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रश्नपत्र प्राप्त किएमेरे अलावा सभी जोन के डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहे

पहला दिन

96192 कुल अभ्यर्थी

64096 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

32096 अनुपस्थित

दूसरा दिन

67968-कुल अभ्यर्थी

45970- अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

21998--अनुपस्थित अभ्यर्थी

तीसरा दिन

67968 कुल अभ्यर्थी

46596 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

21372 अनुपस्थित

चौथा दिन

67968 कुल अभ्यर्थी

47598 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

20370 अनुपस्थित

पांचवां दिन

67968 कुल अभ्यर्थी

48,670 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी

19,298 अनुपस्थित

---------------

वाराणसी के 80 केंद्रों पर 3,39,840 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी

-2,34,073 ही उपस्थित हुए, 1.06 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ दी परीक्षा

पीईटी के पहले वाराणसी में नीट सॉल्वर गैंग का खुलासा हुआ थावर्ष 2021 में 12 सितंबर को आयोजित नीट परीक्षा में क्राइम ब्रांच वाराणसी एवं थाना सारनाथ की संयुक्त पुलिस टीम ने सॉल्वर को पकड़ा थाजांच में पता चला कि इस गैंग का नेटवर्क भी बहुत बड़ा है, जो बनारस से ही संचालित हो रहा थावाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने बनारस, लखनऊ से लेकर पटना तक ताबड़तोड़ छापेमारी की थीसक्रिय सदस्यों मेें डॉक्टर ओसामा शाहिद, नीलेश उर्फ पीके, विकास कुमार महतो, कन्हैया लाल सिंह, क्रांति कौशल, ओमप्रकाश सिंह, राजू कुमार, डॉक्टर अफरोज एवं मुंतजिर समेत कुल 30 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया थालगभग सभी सदस्यों का कनेक्शन बिहार से ही था

2023 से अब तक हुई परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर

- पुलिस की रेडियो संवर्ग परीक्षा में एक सॉल्वर गिरफ्तार हुआ थाइसके पास से फर्जी एडमिट कार्ड और आधार कार्ड मिले थे

- सीटेट की परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर दे रहे सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था

- केंद्रीय पुलिस बल में सिपाही के लिए एसएससी की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के सक्रिय सदस्य इमरान को गिरफ्तार किया गया था

- एसटीएफ ने कर्मचारी चयन आयोग के एसएससी जीडी की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया था

- एसटीएफ ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में 3 कॉलजों में छापेमारी कर चार सॉल्वर को पकड़ा था

- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संचालित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 में 11 सॉल्वर पकड़े गए थे

- पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 12 सॉल्वर अरेस्ट किए गए थे

इस धारा में होती है कार्रवाई

परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर के खिलाफ आईपीसी की धारा- 419, 420, 467, 468, 471 के अलावा 6/10 उप्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जाता है

वर्जन

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सभी सेंटरों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थेपुलिस फोर्स की मौजूदगी में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई गईअंतिम दिन लंका और भेलूपुर थाना क्षेत्र के तीन सेंटर से दो सॉल्वर समेत पांच पकड़े गए, जिनसे पूछताछ चल रही है

-ममता रानी, नोडल पुलिस अधिकारी