केस-1

वाराणसी (ब्यूरो)। सुंदरपुर के डॉडीडी दुबे के पास तीन किलोवॉट का बिजली कनेक्शन हैचार माह पहले उन्होंने सौर ऊर्जा कनेक्शन लिया हैगर्मी के दिनों में प्रतिदिन 15 से 17 यूनिट बिजली जनरेट कर ग्रिड को भेजते थे, लेकिन पर बारिश के दिनों में प्रोडक्शन घटकर 7 से 9 यूनिट पहुंच गया है

केस-2

चेतगंज के मनीष गुप्ता के पास दो किलोवाट का बिजली कनेक्शन हैदो माह पहले उन्होंने सौर ऊर्जा कनेक्शन लिया हैगर्मी के दिनों में प्रतिदिन 10 से 12 यूनिट बिजली जनरेट कर ग्रिड को भेजते थे, लेकिन बारिश के दिनों में प्रोडक्शन घटकर 5 से 6 पहुंच गया है

वाराणसी में इन दिनों मानसून मेहरबान हैबारिश के कारण धूप नहीं निकल रही हैऐसे में सौर ऊर्जा उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं की निर्भरता निगम की बिजली पर बढ़ गई हैप्रदेश के कुल ऊर्जा उत्पादन में वाराणसी की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है और बारिश में इसके उत्पादन में 40 फीसदी तक की गिरावट आ गई हैऊर्जा उत्पादन मौसम, बादलों, धूल, धुंध, छाया, बारिश जैसी बाधाओं से प्रभावित होता हैऐसे में सौर ऊर्जा बिजली आपूर्ति में स्टोरेज मदद कर सकता हैयह ग्रिड पर सौर ऊर्जा के प्रवाह में होने वाले बदलावों को सुचारू बनाने में मदद कर सकता है

ऐसे होता है ऊर्जा का भंडारण

भंडारण उन तकनीकों को बताता है, जो बिजली जुटा सकती हैइसे ऊर्जा के दूसरे रूप, जैसे रासायनिक, थर्मल, मैकेनिकल के रूप में संग्रहित कर सकती हैजरूरत पडऩे पर इसे इस्तेमाल के लिए छोड़ा जा सकता हैलिथियम बैटरी ऐसी ही एक तकनीक हैहालांकि, ऊर्जा भंडारण का उपयोग करना कभी 100 प्रतिशत कुशल नहीं होता हैऊर्जा को परिवर्तित करने और उसे पुन: प्राप्त करने में हमेशा कुछ ऊर्जा नष्ट होती है

टॉपिक एक्सपर्ट

बरसात के दिनों में सौर ऊर्जा का उत्पादन प्रभावित होना स्वाभाविक प्रक्रिया हैऐसे में रूफटॉप सोलर उपभोक्ता की निर्भरता पॉवर कारपोरेशन की बिजली पर ज्यादा हो जाती हैहालांकि इन दिनों में बिजली की खपत भी कम हो जाती हैइसलिए बिजली उत्पादन और खपत में संतुलन रहता हैभविष्य में इस स्थिति से निपटने के लिए विकल्प की जरूरत रहेगीइसके लिए पवन ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सकता है, जो मौसम से प्रभावित नहीं होती

- सचिन सिन्हा, रिटायर्ड ऊर्जा सलाहकार

यूपी में वाराणसी अव्वल

लंबे समय से हर घर सोलर योजना में उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल चल रहा हैकाशी को सोलर सिटी बनाने के लिए सरकार महाभियान चला रही हैइससे आपके पैसे और बिजली दोनों की बचत के साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी होगासरकार के इस अभियान में जनता का जबर्दस्त रुझान दिख रहा हैहर घर सोलर योजना के अंतर्गत सरकार के लक्ष्य को पार करते हुए 40 हजार से ज्यादा लोगों ने सोलर रूफटॉप आनग्रिड सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जिससे उपभोक्ताओं को 54 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो रही हैकरीब आठ हजार से ज्यादा लोगों ने कनेक्शन लिया है

फैक्ट एंड फीगर

- 8 हजार से ज्यादा लोगों ने वाराणसी में में लिए सोलर कनेक्शन

- 40 परसेंट तक घट गया सोलर पॉवर का प्रोडक्शन

- 40 हजार से ज्यादा लोगों ने सोलर रूफटॉप ऑनग्रिड सिस्टम के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

  • 54 लाख रुपये से ज्यादा की उपभोक्ताओं को हो रही बचत