वाराणसी (ब्यूरो)। गोरखपुर, यूपी-बिहार की सीमा पर ट्रकों से वसूली के आरोप में निलंबित बलिया के तत्कालीन नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल कन्नौजिया को पुलिस ने रविवार को उसके गांव से गिरफ्तार कर लियाआजमगढ़ पुलिस सुबह गोरखपुर की गोला थाना पुलिस के साथ भरसी बुजुर्ग गांव पहुंची तो पत्नी व परिवार के अन्य लोगों ने पूछताछ में पन्नेलाल के बारे में अनभिज्ञता जताईफोन पर बातचीत होने की जानकारी देने पर चुप हो गएहालांकि घर पर पुलिस टीम के पहुंचने की सूचना पन्नेलाल को मिल गई थी और उसने स्वजन को फोन कियापुलिस टीम से बात की और कहा कि परिवार को परेशान न करें, मैं आ रहा हूंछह घंटे बाद बाइक से पन्नेलाल जैसे ही घर पहुंचा, टीम उसे साथ लेकर बलिया रवाना गई

एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और डीआइजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने 25 जुलाई को नरही थाना क्षेत्र के भरौली तिराहा पर छापेमारी कर तीन पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया थावसूली के आरोप में नरही थाने की कोरंटाडीह चौकी का पूरा स्टाफ निलंबित किया गयारात में ही बलिया के एसपी देवरंजन वर्मा व एएसपी दुर्गा तिवारी को जिले से हटाकर प्रतीक्षारत करने के साथ ही सीओ शुभ सुचित को निलंबित कर दिया गयाडीआइजी के पीआरओ सुशील कुमार की तहरीर पर थानाध्यक्ष पन्नेलाल कन्नौजिया, चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर, सिपाही सतीश गुप्ता, हरिदयाल, बलराम सिंह, दीपक मिश्र, विष्णु यादव पर मुकदमा दर्ज कराया गयासतीश गुप्ता और हरिदयाल तो गिरफ्तार कर लिए गए, लेकिन पन्नेलाल सहित अन्य पुलिसकर्मी फरार हो गए थेअधिकारियों ने पन्नेलाल का कमरा सील करने के साथ ही पूरे थाने की तलाशी ली थीफरार पुलिसकर्मियोंम की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ सौरभ अग्रवाल के नेतृत्व में पांच टीमें लगाई गई हैं

गिरफ्तारी को आजमगढ़ और मऊ पुलिस की बनीं हैं पांच टीमें, एएसपी ने बलिया में डाला डेरा

बलिया: बलिया: बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा स्थित भरौली चेक पोस्ट पर ट्रकों से वसूली करने के मामले में आरोपित पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए आजमगढ़ और मऊ की पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई हैंमामले की विवेचना कर रहे आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक सौरभ अग्रवाल जिले में डेरा डाले हुए हैंवह साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैंछापेमारी के बाद निलंबित थानाध्यक्ष नरहीं और चौकी प्रभारी कोरंटाडीह के आवास को सील कर दिया गया थाकोर्ट से अनुमति लेने के बाद सील खोला जाएगाइसके लिए भी अलग-अलग टीमें बनाई गई हैंवहीं तीन दिन बाद भी अभी तक नरहीं में थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी की तैनाती नहीं की जा सकी हैरविवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर भरौली गांव से एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और डीआइजी वैभव कृष्ण ने 24-25 जुलाई की रात बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित भरौली में छापेमारी कर ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया थाइस मामले में

डीआइजी के पीआरओ सुशील कुमार की तहरीर पर थानाध्यक्ष पन्नेलाल, चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर,सतीश गुप्ता, हरिदयाल , बलराम सिंह, दीपक मिश्र, विष्णु यादव पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया हैइसमें से सतीश गुप्ता और हरिदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य पुलिस कर्मी फरार हो गए हैंफरार चल रहे पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए आजमगढ़ और मऊ की पांच टीमें लगाई गई है

थानाध्यक्ष सहित 19 पुलिस कर्मियों को किया जा चुका है निलंबित

अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पियूष मोर्डिया और डीआइजी वैभव कृष्ण की छापेमारी में ट्रकों से वसूली में शामिल थानाध्यक्ष सहित 19 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका हैप्रथम दृष्या दोषी मिलने पर थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर के अलावा चौकी में तैनात आरक्षी चंद्रजीत यादव व औरंगजेब खां एवं परविंद्र यादव, सतीश चंद्र गुप्ता, पंकज कुमार यादव, ज्ञानचंद्र व धर्मवीर पटेल को निलंबित कर दिया गया हैनरही के थाना प्रभारी के अतिरि1त एक उपनिरीक्षक रात्रि दिवसाधिकारी मंगला प्रसाद, विष्णु यादव के अलावा आरक्षी हरिदयाल सिंह, दीपक मिश्रा, बलराम सिंह, उदयवीर व प्रशांत सिंह एवं चालक ओम प्रकाश को भी निलंबित किया जा चुका है