वाराणसी (ब्यूरो)। जिलाधिकारी एसराजङ्क्षलगम ने सावन माह में गंगा स्नान, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन को आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने, शांति व्यवस्था के लिए छह जोनल व 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है

जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र परिसर के अंदर व गर्भ गृह की जिम्मेदारी एडीएम वित्त एवं राजस्व, मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपी हैइसी प्रकार बांसफाट, ढ़ुढिराज गणेश प्रवेश द्वार गेट नंबर एक, अन्नपूर्णा मंदिर विश्वनाथ गली, सरस्वती फाटक गेट नंबर दो, विशालाक्षी मंदिर अन्न क्षेत्र परिसर की कमान एडीएम प्रोटोकाल व उप संचालक चकबंदी को, गंगा द्वार भैरव गेट से लेकर मंदिर चौक, कारिडोर क्षेत्र गेट नंबर तीन की जिम्मेदारी एडीएम सिटी नगर, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपी हैये सभी अधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगेजोनल मजिस्ट्रेट की अगुवाई में बीस सेक्टर मजिस्ट्रेट भी इस क्षेत्र पर नजर रखेंगे

------

प्लास्टिक मुक्त होगी कांवर यात्रा

नगर निगम कांवर यात्रा को सुगम बनाने में जुटा हैइस क्रम में नगरीय सीमा में आने वाले प्रमुख शिवालयों के आसपास सड़कों की पैङ्क्षचग, कुंडों की सफाई, घाटों पर चेङ्क्षजग रूम, शेड निर्माण, कांवर रखने स्टैंड, सीवर व पेयजल के अलावा मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त कराना शुरू कर दिया हैइस क्रम में कबीरचौरा से मैदागिन तक अभियान चलाकर 5,500 का जुर्माना भी वसूला गया