वाराणसी (ब्यूरो)। पर्यटकों का पर्स, कीमती सामान आदि चुराने वाली छह महिलाओं को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार कर लियाउनके पास से पांच छोटे, दो बड़े पर्स और एक मोबाइल बरामद किया गयापकड़ी गई सभी महिलाएं बिहार के गोपालगंज की रहने वाली हैंभीड़-भाड़ वाले स्थान पर समूह में पहुंचकर चोरी करती थीं

एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दशाश्वमेध घाट के आसपास पर्यटकों के सामानों की चोरी की घटनाओं की सूचना मिल रही थीतीन दिन पहले कुछ पर्यटकों का सामान चोरी हुआ थाउनकी शिकायत पर दशाश्वमेध भवन पर लगे कैमरों की फुटेज की जांच की गई छह संदिग्ध महिलाएं नजर आईंउनको पकडऩे के लिए सबइंस्पेक्टर घनश्याम मिश्रा, हरिशंकर व खुशबू पुलिस टीम के साथ दो दिन से निगरानी कर रही थीबुधवार को राजस्थान के जयपुर के रहने वाले राजेंद्र कुमार शर्मा ने थाने पर पर्स चोरी होने की शिकायत कीइस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गईइसी दौरान दशाश्वमेध भवन से मध्य प्रदेश की एक महिला का बैग लेकर भाग रही महिला को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लियायह देखकर उसके साथ ही महिलाएं भी भागने की प्रयास करने लगीउन पर पहले से नजर जमाए पुलिसकर्मियों ने सभी छह महिलाओं को गिरफ्तार कर लियापूछताछ में महिलाओं ने बताया कि जीवित्पुत्रिका पर घाटों पर होने वाली भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की नियत से सभी गिरोह बनाकर पहुंची थींमहिलाओं से पास मिले पर्स में भारतीय के साथ विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई हैमहिलाओं ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह घाट के आसपास से पर्यटकों को सामान चुरा लेती थीकई विदेशी पर्यटकों का भी पर्स आदि सामान चुराया थासभी बिहार से आकर धर्मशाला, छोटे गेस्ट हाउस में रुकती थींचोरी करके पुलिस से बचने के लिए बिहार चली जाती थींएसीपी के अनुसार महिलाओं का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है