वाराणसी (ब्यूरो)। नवशहरी एरिया को जल्द ही अंधेरे से आजादी मिलने वाली हैनगर निगम नवशहरी क्षेत्रों को जगमग करने के लिए 6 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया हैइस पर मंथन भी कार्यकारिणी की बैठक में हो चुकी हैइस बजट से जल्द ही नवशहरी क्षेत्र के वार्डों में प्रकाश व्यवस्था सुचारू किया जाएगाइसके चलते 6 लाख से अधिक आबादी को अंधेरे से आजादी मिलेगीलाइट की व्यवस्था न होने से नव शहरी क्षेत्र के पार्षदों ने लिखित शिकायत मेयर और नगर आयुक्त से की थी

कई वार्डों में पोल नहीं

काशी में शहर का विस्तार कर नए वार्ड बना दिए गए, लेकिन बिजली, पानी, सीवर की समस्या से पब्लिक जूझ रही हैलाइट की व्यवस्था न होने से नवशहरी क्षेत्र के पार्षद कई बार नगर आयुक्त और मेयर को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन लाइट की व्यवस्था कहीं की गई तो कहीं पर आधा लाइट लगाकर छोड़ दिया गयायही नहीं कई एरिया में पोल तक नहीं हैंइससे पब्लिक को काफी परेशानी हो रही हैबारिश के दिनों में अंधेरा रहने से कई लोग फिसलकर चोटहिल भी हो चुके हंै

सदन में पार्षदों ने उठाया था मुद्दा

सदन की बैठक में नवशहरी क्षेत्र के पार्षदों ने लाइट की समस्या को उठाया थाइसके बाद भी लाइट की व्यवस्था नहीं की गयीनए वार्डों में पोल और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सारनाथ के पार्षद अभय पांडेय नगर आयुक्त को तीन बार पत्र लिख चुके हैंइसके बाद भी नगर आयुक्त ने भी व्यवस्था अभी तक नहीं कीइसके अलावा कई क्षेत्रों में लगने वाले 40 लाइट को भी रोक रखा है

बजट से जगमग होंगे वार्ड

लाइट की समस्या को लेकर पिछले हफ्ते नगर निगम कार्यालय में हुई कार्यकारिणी की बैठक में 6 करोड़ रुपए से नवशहरी वार्डों को जगमग कराने के लिए प्लान तैयार हुआ हैजल्द ही इस बजट से शहर के आसपास क्षेत्र में पोल लगाए जाएंगेलाइट भी ऐसी क्वालिटी के लगाए जाएंगे जो सालभर तक चल सकेक्योंकि पार्षदों और आम पब्लिक की हमेशा कंप्लेन रहती है कि एक से दो महीने में ही लाइट खराब हो जाती है

छह करोड़ से नवशहरी वार्डों में ही लाइट और पोल लगाए जाएंगेजहां लाइट खराब है, उसको भी ठीक कराया जाएगाकुछ वार्डों में लाइट भी लगाई गई है

अजय सक्सेना, एक्सईएन, आलोक विभाग

सारनाथ के कई एरिया में लाइट नहीं है। 40 लाइट लगाने के लिए नगर आयुक्त को पत्रक दिया गया है लेकिन आज तक लाइट नहीं लगायी गयी

अभय पांडेय, पार्षद

सीर के कई क्षेत्र में न तो पोल लगाए गए हैं और न ही लाइट के लिए कोई व्यवस्था की गयी हैहालात यह है कि बारिश के दिन में अंधेरा हो जाता है

महेंद्र पटेल, पार्षद