वाराणसी (ब्यूरो)। वेतन की मांग को लेकर नगर निगम (वाराणसी वेस्ट वाराणसी वेस्ट साल्यूशन) के सफाईकर्मी मंगलवार को हड़ताल पर रहेपीलीकोठी के धनेसरा तालाब परिसर, भेलूपुर जलकल परिसर, बेनियाबाग में सफाई कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कीइस दौरान पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गईशहर में सुबह से कूड़ा नहीं उठाकूड़ा न उठने से कई स्थानों पर दुर्गंध फैल गईप्रदर्शन करने वाले सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले दो माह से वेतन के नाम पर एक रुपया नहीं मिला हैवेतन के लिए कंपनी व निगम से कई बार अनुरोध किया गयाइसके बाद भी निगम ने वेतन नहीं दियाइसे देखते हुए हड़ताल की चेतावनी भी दी गई थीइसके बावजूद निगम ने गंभीरता से नहीं लियाऐसे में सफाईकर्मियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ासफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण निगम की सफाई व्यवस्था चरमरा गई

पब्लिक की बढ़ी परेशानी

शहर में लोगों के घरों में कूड़े के ढेर लगने लगे हैंऐसे में आगामी दिनों में जनता की दिक्कतें और बढ़ सकती हैंसफाई कर्मियों को आंदोलन के चलते घर-घर भी कूड़ा नहीं हो सकावहीं भवनिया पोखरी, बेनियाबाग, शिवपुर, इंग्लिशियालाइन, हरतीरथ, शिवाला मछोदरी सहित शहर के अन्य कूड़ा घरों से भी कूड़ा उठान नहीं हो सकाइंग्लिशियालाइन मार्ग पर आधी सड़क कूड़े से पटी हुई हैइसी प्रकार भदैनी, खोजवा, कमच्छा से रेवड़ी तालाब मार्ग पर भी कूड़े का ढेर लगा हुआ हैकर्मचारियों का आरोप है कि निगम प्रशासन वेतन जारी नहीं कर रहा हैकर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक कोई भी कर्मचारी कार्य पर नहीं लौटेगाअगर निगम प्रशासन ने समय रहते उनकी मांगें पूरी नहीं की तो आंदोलन को और उग्र कर दिया जाएगाउधर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डापीके शर्मा ने कहा दोपहर बाद कूड़ा उठाने का दावा किया हैवहीं, सफाई कर्मचारियों ने कहा कि हम लोगों ने आज कूड़ा नहीं उठाया है

----------------

सत्यापन के बाद सफाई कर्मियों का वेतन जारी करने का निर्णय लिया गया थाइस क्रम में गत माह सफाई कर्मियों के वेतन के मद में कुछ धनराशि जारी की गई थीवहीं पिछले माह का भी सत्यापन करा लिया गया हैऐसे में दो दिनों के भीतर वेतन जारी होने की संभावना हैवहीं कंपनी को कूड़ा उठवाने का निर्देश दिया गया हैऐसे में 26 जून यानी बुधवार से कूड़ा उठान पहले की भांति होगा

-अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त