वाराणसी (ब्यूरो)।तीन चोरों को सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लियाउनके पास से चोरी के सामान मिलेपकड़े गए चोरों के बारे में डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीणा ने बताया कि सारनाथ थाना क्षेत्र में हुई चोरियों की जांच कर रहे थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता व उनकी टीम ने क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज की जांच कीइससे चोरों का सुराग मिला और उनकी तलाश की जाने लगीइसी दौरान जानकारी मिली तीन चोर फरीजपुर अंडरपास के करीब मौजूद हैं

पुलिस टीम ने घेरेबंदी करके उनको गिरफ्तार कर लियाउनकी पहचान रसूलगढ़ निवासी जगमोहन यादव उर्फ जंगली, मोहित यादव उर्फ फैलू और रघुनाथपुर निवासी दर्शन मोदनवाला उर्फ काली के रूप में हुईइसके पास से सोने-चांदी के गहने बरामद हुएपूछताछ में चोरों ने बताया कि बीते माह रघुनाथपुर, आनंदनगर कालोनी, सैनिक नगर कालोनी स्थित घरों से नकदी, गहने और कीमती सामान चुरा लियासभी सामान को औने-पौने दामों में बेचकर रुपये आपस में बांट लिएतीनों पहले बंद मकानों की रेकी करते थेमौका मिलने पर ताला तोड़कर चोरी करते थेचोरों की तलाश में पुलिस ने सारनाथ क्षेत्र में लगे 50 से अधिक कैमरों की फुटेज को खंगाला तो इनका सुराग मिलाइनके खिलाफ सारनाथ थाने में पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं