वाराणसी (ब्यूरो)। मातृ शक्ति को संबल प्रदान करने के लिए मेधावी बेटियों ने शनिवार को विकास विभाग की एक दिन की जिम्मेदारी संभालीप्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत शनिवार को विकास भवन में इसका आयोजन किया गयासीडीओ हिमांशु नागपाल ने अपनी कुर्सी इंटरमीडिएट में 92 पर्सेंट से पास वर्तमान में यूपी कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी संजीवनी राजेश को सौंपीसंजीवनी को प्रतीकात्मक रूप से एक दिन का सीडीओ बनायासंजीवनी ने सीडीओ हिमांशु नागपाल से विकास विभाग से संबंधित योजनाओं, सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न लाभपरक स्कीम व प्रशासन के कार्यों को समझा और निस्तारण किया

उन्नति बनीं जिला कार्यक्रम अधिकारी

विकास भवन में कुमारी उन्नति पांडेय ने जिला कार्यक्रम अधिकारी का पद संभालाबाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी डीके ङ्क्षसह ने उन्हें कुर्सी सौंपीवहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दुबे के स्थान पर स्नेहा सेन जायसवाल ने कुर्सी संभालीलोगों की फरियाद सुनी और आवश्यक निर्देश दिएहुकुलगंज निवासी तथा वर्तमान में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण कर काशी विद्यापीठ में स्नातक की कक्षा में प्रवेशोन्मुख रिया श्रीवास्तव ने शनिवार को परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण की कुर्सी संभाली