वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी में पिछले दो दिनों से धर्म की आड़ में चल रहे एक बड़े बखेड़े पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। मंदिरों से साईं की मूर्ति हटाने और उसे जबरदस्ती ढकने का सिलसिला भी थम गया। चौक थाने की पुलिस ने साईं की मूर्ति हटाने का अभियान चलाने वाले सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को गुरुवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। अजय शर्मा को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी कार्रवाई की सीधी मॉनिटरिंग कर रहे थे। अजय शर्मा पर बड़ा गणेश मंदिर लोहटिया और आनंद मई हनुमान मंदिर में घुसकर साईं की मूर्ति हटाने का आरोप है। हालांकि, अजय शर्मा ने काशी के 14 मंदिरों से साईं की मूर्ति हटाने का दावा किया है, जबकि 60 मंदिरों से मूर्ति को हटाने का लक्ष्य रखा था।
रेशम कटरा निवासी और आनंद मई हनुमान मंदिर के पुजारी चैतन्य दास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी निवासी अजय शर्मा (सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष) करीब तीन दिन पूर्व उनके मंदिर में आए थे। उन्होंने मंदिर में साईं की मूर्ति न रखने का दबाव दिया। उनकी बातें धर्म और जाति में लोगों को बांटने जैसी थीं। उन्होंने जबरदस्ती साईं मूर्ति को ढक दिया, जिससे मेरी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इधर पहले से ही वाराणसी के मंदिरों से साईं की मूर्ति हटाने की सुर्खियां बनती खबरों के बीच तहरीर मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। आरोपित अजय शर्मा को उठा लिया और चितईपुर थाना ले जाकर पूछताछ की फिर चालान कर दिया। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई हुई है। उधर देर शाम सिगरा थाना में साईं भक्त अभिषेक कुमार ने अजय शर्मा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कराया।
इन धाराओं में दर्ज है मुकदमा
-बीएनएस 2023 की धारा 299, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना।
-बीएनएस 2023 की धारा 298, पूजास्थल को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना।
-बीएनएस 2023 की धारा 353, जानबूझकर किसी धर्म या जाति के बारे में गलत जानकारी, अफवाह या चौंकाने वाली खबरें देना।
-बीएनएस की धारा 333, किसी व्यक्ति के घर में घुसकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना।
-बीएनएस की धारा 196, हमले आदि की तैयारी के बाद घर में अतिक्रमण करना।
साईं मंदिर के प्रबंधक सीपी से मिले
धार्मिक परंपराओं का अपमान करने, धार्मिक स्थलों या प्रतीकों के अपमान, शांतिभंग आदि के आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ है। अब इसी आरोप में साईं भक्तों ने भी अजय शर्मा के खिलाफ सिगरा थाने में तहरीर दी है। इससे पहले शर्मा के घरवालों ने आरोप लगाया था कि रात 2 बजे मैदागिन चौराहे से नीली कार से आए कुछ युवक उन्हें उठा ले गए। उनके दोनों मोबाइल नंबर ऑफ हैं। पुलिस कमिश्नर से साईं मंदिर के प्रबंधकों ने मुलाकात की। काशी के सभी 72 मंदिरों की सुरक्षा की मांग की है। मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने पर नाराजगी जताई है।
साईं मंदिरों की सुरक्षा को अलर्ट, एक-एक थानेदार को सतर्क रहने के निर्देश
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने साईं मंदिरों और मूर्तियों की सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को थानेदारों को निर्देश दिए गए कि मंदिरों की निगरानी कड़ी कर दी जाए। कोई व्यक्ति मंदिर या मूर्तियों को नुकसान पहुंचाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद के कई मंदिरों से मूर्ति हटवाए जाने की खबरों के बीच पुलिस प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।