• वाराणसी (ब्यूरो)। भदैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपित विशाल गुप्ता उर्फ विक्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हैपुलिस उपायुक्त काशी जोन ने इनाम की धनराशि बढ़ाने के लिए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध के पास फाइल भेजी हैजेसीपी डाके एजिलरसन ने कहा कि पांच हत्याओं के आरोपित विशाल उर्फ विक्की की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके एक गलती करने का इंतजार कर रही हैइनाम बढ़ाने के पीछे उसकी गिरफ्तारी ही मंशा हैदूसरी एजेंसियां भी उसकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हो जाएंगी। 20 नवंबर को विशाल की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी काशी जोन ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. भेलूपुर क्षेत्र राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू, बेटे नमनेंद्र, शिवेंद्र और बेटी गौरांगी का उनके भदैनी स्थित मकान में तो राजेंद्र की रोहनिया थाना क्षेत्र के रामपुर लठिया गांव स्थित दूसरे मकान में चार नवंबर की रात किसी समय गोली मारकर हत्या की गई थीपांच हत्याओं की जांच में जुटी पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि दिवंगत राजेंद्र के छोटे भाई कृष्णा का पुत्र और साफ्टवेयर इंजीनियर विशाल उर्फ विक्की ही मुख्य हत्यारोपित हैपुलिस के इस दावे के पीछे कई ठोस तथ्य भी हैपुलिस को विक्की के भाई जुगनू ने बताया कि राजेंद्र अक्सर विक्की की पिटाई करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करता थाविक्की की आखिरी बार घर छोड़कर जाने से पहले भी राजेंद्र और उसके बड़े बेटे ने उसकी पिटाई की थीराजेंद्र का छोटा बेटा कहता था कि बड़ा होकर विक्की को गोली मारूंगाविक्की ने 23 अक्टूबर को अपना मोबाइल बंद किया तो उसका इस्तेमाल आज तक नहीं कियाइससे पुलिस को उसे तलाशने में परेशानी हो रही हैपांच नवंबर को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद से पुलिस विशाल की गिरफ्तारी के लिए हाथ-पैर ही मार रही हैनाकामी से परेशान पुलिस विशाल की गिरफ्तारी में दूसरी एजेंसियों की मदद लेने के लिए 72 घंटे में 25 हजार के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया.