वाराणसी (ब्यूरो)। दशाश्वमेध एरिया के काजीपुरा कला जर्जर मकान की छत का एक हिस्सा गिर गयाइससे नीचे मौजूद दुकान क्षतिग्रस्त हो गईइस दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था

काजीपुरा कला में मोइस्लाम का दो मंजिला मकान हैइसमें नीचे दो दुकानें हैं, जिनमें से एक में सिगरा के संत रघुवर नगर कालोनी निवासी सुनील जैन इत्र का तेल बेचते हैं और दूसरी बंद रहती हैमकान की दूसरी मंजिल की छत पहले ही गिर चुकी थी जिसके चलते मोइस्लाम का परिवार लल्लापुरा में रहता हैरात में पहले मंजिल की छत का एक हिस्सा सुनील जैन की दुकान पर गिर गयाउसमें रखे इत्र के तेल भरे ड्रम क्षतिग्रस्त हो गएसुनील जैन के पटना में होने की वजह से उनका बेटा सोमवार दोपहर दुकान खोलने पहुंचा तो उसे छत गिरने की जानकारी हुईसूचना पर पहुंचे दशाश्वमेध थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र यादव ने मौके की जांच की

शहर में 489 भवन हैं जर्जर

शहर में 489 मकान जर्जर स्थिति में हैंइसमें से करीब एक सौ से अधिक मकान अत्यंत जर्जर अवस्था में हैंये किसी भी समय गिर सकते हैंइसके बावजूद भवन स्वामी भवन खाली करने को तैयार नहीं हैइसमें ज्यादातर किराएदार हैविवादित होने के कारण भवन स्वामी मरम्मत भी नहीं करा रहे हैं

-----------

लगातार गिर रहे भवन, एक की जा चुकी जान

अभी पांच अगस्त को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के येलो जोन में दो भवन भरभराकर गिर गए थेइसमें एक महिला की मौत हो गई थीजबकि नौ लोग घायल हुए थेनौ अगस्त को भेलूपुर थाना क्षेत्र के बटुआपुरा की गली में एक चारदीवारी भरभराकर गिर गई थीचपेट में आने से निहाल नाम के युवक को गंभीर चोट आई जबकि दो लोगों को हल्की चोट आई थी

लॉज-पीजी हो रहे अपडेट

टूरिस्ट की सुरक्षा को देखते हुए घाट किनारे संचालित लॉज और गेस्ट हाउस की मरम्मत शुरू कर दी गई हैनगर निगम की तरफ से मरम्मत कराने का मौका मिलने पर लोग आगे आकर लॉज की दीवार हो या फिर छत, या गाटर, पटिया सभी की मरम्मत करा रहे हैंमानसरोवर गली स्थित लीला गेस्ट हाउस भी अपडेट है। 25 साल से संचालित इस गेस्ट हाउस के कमरों तथा बालकनी से गंगा नदी और घाटों का सर्वोत्तम नजारा मिलता है