वाराणसी (ब्यूरो)। कमिश्नरेट पुलिस ने आठ जून को लग्जरी कार चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया था। तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार और चार लग्जरी कारें भी बरामद किए गए थे। ठीक दो दिन बाद दस जून को कार किराये पर बुक करने के बाद मिर्जामुराद में बदमाशों ने चालक को तमंचा सटाकर कार लूट ली। हालांकि सूचना मिलने पर वाहन मालिक ने जीपीएस से कार का इंजन बंद कर दिया। इसके चलते एक बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। जून में कार लूट की तीन घटनाओं ने शहर के टूर ऑपरेटरों के साथ आम पब्लिक की नींद उड़ा दी है। टप्पेबाज गैंग, चेन स्नैचिंग गैंग, ईरानी गैंग के बाद बनारस में वाहन बुकिंग कर लग्जरी कार लूटने वाला गैंग सक्रिय हो गया है।
आसनसोल ले जाते वाहन
वाराणसी में बुकिंग के बाद कार लूटने की घटना से पहले टप्पेबाजी और पता पूछने के बहाने चेन स्नैचिंग की वारदात में ईरानी गैंग का नाम सामने आया था। ईरानी गैंग में शामिल अपराधी मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, लेकिन पुलिस रिकार्ड के अनुसार वाराणसी में सबसे ज्यादा क्राइम बिहार का गैंग करता है। लग्जरी कार उड़ाने वाले गैंग में शामिल बिहार के रहने वाले कमाल आसिफ ने पुलिस की पूछताछ में भी यह खुलासा किया था। बताया था कि घटना को अंजाम देने के बाद कार को सीधे आसनसोल ले जाते थे, जहां कार का चेचिस और इंजन नंबर मिटाकर दूसरा नंबर अंकित किया जाता है। ताकि चेकिंग के दौरान गाड़ी पहचान में न आ सके। बिहार के कई अपराधी हैं, जो वाराणसी पुलिस के टारगेट पर हैं.
हाईटेक सिस्टम भी फेल
शहर से लेकर गांव की मुख्य सड़कों, चौराहों और गलियों में आठ हजार से अधिक कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे कमाल कर रहे हैं। पुलिस आम लोगों के छूटे-छटके, भूले-भटके सामान भी दिलवा रही है। लगभग सभी लग्जरी वाहन जीपीएस से लैस है, लेकिन लूट की घटनाओं का खुलासा नहीं हो रहा है। मिर्जामुराद के पास हुई कार लूट में शामिल एक बदमाश को पकड़ लिया गया। जिसकी पहचान प्रयागराज जिले के हंडिया थाना के ढोकरी गांव के विकास कुमार तिवारी के रूप में हुई है, लेकिन दूसरा साथी फरार हो गया है, जो चोलापुर का रहने वाला है। लेकिन, पुलिस अभी तक उसके पास नहीं पहुंच पाई है.
दस जून को कार लूट
यह घटना सोमवार रात लगभग 10 बजे मिर्जामुराद में हुई थी। लोहता थाना के विद्यापतिपुर (बनकट) निवासी संगम पांडेय की वैगन आर कार (यूपी 62 सीबी 7595) को मझवां (कछवां) निवासी महेश यादव चलाता है। कैंट रेलवे स्टेशन से रात में प्रयागराज के झूंसी जाने के लिए दो बदमाशों ने 1400 रुपये में कार बुक की थी। मिर्जामुराद में हाईवे किनारे लघुशंका करने की बात कह कर बदमाशों ने कार रोकवाई। इसके बाद चालक को असलहा सटाकर मोबाइल और जेब में रखा साढ़े तीन हजार रुपये छीन लिए। साथ ही कार लेकर कछवां रोड की ओर भाग निकले। चालक ने इसकी सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। एसओ आनंद चौरसिया मौके पर पहुंचे और चालक को साथ लेकर कछवां रोड की ओर निकले साथ ही कार मालिक से संपर्क किया। कार मालिक ने जीपीएस से कार का इंजन बंद कर दिया। भेड़हरा (खोचवां) गांव के पास हाईवे पर कार बंद हो गई। इस बीच पीछे से पुलिस टीम पहुंच गई। खेत की ओर भाग रहा एक बदमाश पकड़ लिया गया जबकि दूसरा निकल भागा। पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जुटी है.
जेपी नड्डा की कार चोरी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका की कार 19 मार्च को पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी से चोरी हुई थी। आरोपियों ने कार का नंबर प्लेट बदल दिया था और उसे नागालैंड ले जाने की तैयारी कर रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इस कार को सात अलग अलग शहरों में ले गए, लेकिन वाराणसी में पुलिस ने उन्हें धर दबोच लिया था.
15 दिसंबर 2017 : बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबतपुर गांव के समीप पल्सर सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने ओमप्रकाश की इंडिका कार लूट ली थी। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई लेकिन बदमाशों और कार का सुराग नहीं लगा.
29 दिसंबर 2022 : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला गांव के पास बदमाशों ने चालक पर हमला कर ऑटो लूट लिया था।
शहर में अभी दस दिन पहले लग्जरी कार चुराने वाले गैंग का खुलासा किया गया था। तीन बदमाशों को पकड़ा भी गया। पूछताछ में इनसे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम काम कर रही है। मिर्जामुराद में कार लूट में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की पहचान व गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है.
चंद्रकांत मीणा, डीसीपी क्राइम
वाराणसी में टूरिस्टों का जबर्दस्त फ्लो बढ़ा है। इसके चलते टैक्सी की डिमांड भी खूब है। मिर्जामुराद की घटना के बाद टूर ऑपरेटर और ट्रैवेल्स संचालक अलर्ट है। अब फैमिली या ग्रुप को ही प्राथमिकता दी जा रही है। आधार कार्ड का वैरिफिकेशन भी किया जा रहा है। वैसे अधिकतर गाडिय़ां जीपीएस से लैस है।
अंकित मौर्या, शानवी टैक्सी सर्विस
लग्जरी गाडिय़ों में इनोवा, आर्टिगा, स्वीफ डिजायर आती हैं। अधिकतर टूरिस्ट इन्हीं गाडिय़ों की डिमांड करते हैं। इन गाडिय़ों में जीपीएस इनबील्ड है, जिसकी बुकिंग होटलों से ज्यादा होती है। हालांकि मिर्जामुराद की घटना से सभी अलर्ट है। गाड़ी देने से पहले बुकिंग कराने वालों का ऑनलाइन वैरिफिकेशन किया जाता है।
- जयंत जायसवाल, टूर ऑपरेटर
बीमा जरूर कराएं
वाहन की लूट या चोरी होने की स्थिति में तुरंत डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दें। इसके बाद नजदीकी थाने में लिखित शिकायत देना न भूलें। कार का बीमा हमेशा कराकर रखें। चोरी होने की दशा में बीमा कंपनी को भी तुरंत जानकारी दें। बीमा कंपनी को सूचना देने का रिकॉर्ड अपने पास रखें। वक्त आने पर इसकी जरूरत पड़ सकती है। बीमा होने पर चोरी हुई कार की क्षतिपूर्ति मिल सकती है.
लूट से कैसे बचाएं
पार्किंग की जगह सुरक्षित हो
जहां भी कार पार्क कर रहे हैं, वहां लोगों की आवाजाही हो। अगर ऐसा नहीं है तो सीसीटीवी कैमरे की जद में हो। सुनसान या बगैर सीसीटीवी कैमरे की रेंज वाली जगह कार को बिल्कुल भी पार्क न करें.
स्टीयरिंग और गियर लॉक
स्टीयरिंग और गियर लॉक गाड़ी में जरूर लगवाएं। मार्केट में 1500 से 2000 के बीच में अच्छी क्वॉलिटी का गियर या स्टीयरिंग लॉक मिल जाता है। इस लॉक की वजह से गाड़ी की सुरक्षा बढ़ जाती है.
व्हील लॉक जरूर लगाएं
अगर काफी देर तक किसी जगह गाड़ी खड़ी कर रहे हैं तो व्हील लॉक लगाना सबसे सुरक्षित तरीका है। मार्केट में यह 1000 से 1500 रुपये में मिल सकता है। इससे कार ले जाना मुश्किल हो जाता है.
एंटी थेप्ट अलार्म
मार्केट में बढिय़ा क्वॉलिटी के एंटी थेप्ट अलार्म 3000 से 5000 रुपये के बीच मिल जाता है। कार में कोई छेड़छाड़ होने पर इसकी आवाज इतनी तेज होती है कि आसपास के लोग अलर्ट हो जाते हैं.