वाराणसी (ब्यूरो)। स्मार्ट सिटी में ऐसी सड़कें बनने जा रही हैं, जिसमें पॉलीथिन का यूज किया जाएगा। इससे वाहन से फर्राटा भरने के दौरान एक भी झटका नहीं लगेगा। साथ ही टिकाऊ भी होगी, जोकि पांच साल तक आराम से चलेगी। इस दौरान खर्च भी अधिक नहीं आएगा। सीएम ग्रिड योजना के तहत इंदौर की तर्ज पर प्रथम चरण में 6 सड़कें बनाई जाएंगी। फिलहाल सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन हो चुका है। इनकी लागत 4784.53 लाख रुपये है. 7 पर्सेंट पॉलीथिन का यूज मेयर अशोक तिवारी ने बताया कि सिंगापुर की सड़क हो या फिर इंदौर की, सभी में पॉलीथिन का यूज किया गया है। इसलिए सड़कें काफी दिनों तक चलती हैं और मजबूत होती हैं। इसी तर्ज पर यहां भी सीएम ग्रिड योजना के तहत जो सड़कें बनायी जाएंगी उनमें 7 पर्सेंट पॉलीथिन मिक्स की जाएगी। इससे सड़क नहीं फटती है और न ही टूटती है. भूमिगत केबल से लेकर सीवर इस योजना के अंतर्गत बनने वाले सड़कों में भूमिगत केबल लाइन, बिजली के तार, पानी की पाइप सहित कई सुविधाओं को भूमिगत डाला जाएगा। इसके अलावा भूमिगत नाली का निर्माण किया जाएगा। सड़कों के किनारे पौधरोपण की व्यवस्था की जायेगी। सबसे खास यह है कि यह सड़क पांच साल तक चलेगी. सड़कों पर नहीं होगी कटिंग इन सुविधाओं को प्रदान करने के बाद सड़कों पर बार-बार रोड कटिंग नही करना होगा। सड़कों पर कार्य प्रारम्भ होने के बाद 18 माह के भीतर में कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा.