वाराणसी (ब्यूरो)। शहर में भोजूबीर-ङ्क्षसधोरा मार्ग पर पिछले पांच वर्षों में सड़क, डिवाइडर, हेरिटेज लाइट, नाली-नाला सब बन गयाइसके बावजूद बड़ालालपुर में जीवनदीप पब्लिक स्कूल से रामेश्वर महादेव कालेज तक बारहों महीने पानी लगता हैआए दिन लोग गिर कर घायल होते हैंलोगों का सब्र रविवार को जवाब दे गयालोगों ने सुबह आठ बजे चक्का जाम कर दियालोगों के आक्रोश का आलम यह रहा कि पांच घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा

यह मार्ग टीएफसी, स्टेडियम, दर्जनों विद्यालय व कालोनी, ङ्क्षरग रोड आदि को जाता हैइसके बावजूद वर्षों से 300 मीटर जलजमाव रहता हैसमस्या से आजिज और आक्रोशित लोग चक्का जाम कर दियामौके पर पहुंची थाना शिवपुर पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं मानेजिलाधिकारी व विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहेलोगों का कहना था कि समस्या का समाधान तत्काल किया जाएवर्षों से आश्वासन ही मिल रहा हैचक्का जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जब इस मार्ग से मुख्यमंत्री को गुजरना था तो पानी निकालकर रातों-रात गिट्टी डालकर रोड दुरुस्त कर दियाबाद में यही गिट्टियां खतरे का सबब बन गईं.साइकिल और बाइक सवार इसी में गिर कर चोटिल हो रहे हैंसबसे बड़ी समस्या यह है कि नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, विकास प्राधिकरण सभी इससे पल्ला झाड़ते रहे हैंआक्रोशित लोगों ने नटिनियादाई मंदिर पर विरोध प्रदर्शन कियाइस वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई

दोपहर 1:00 बजे एडीएम सीटी आलोक वर्मा व एसीपी विदुष सक्सेना पहुंचे और लोगों को समझायाकहा पानी आज ही पंप लगाकर निकाला जाएगाएक सप्ताह में स्थाई समाधान होगाइसी आश्वासन पर चक्का जाम समाप्त हो पायाचक्का जाम करने में पार्षद ज्ञानचंद पटेल, अनिल, रघुवीर ङ्क्षसह, अरङ्क्षवद, भुपेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, कमलाकांत पांडेय, विजेंद्र ङ्क्षसह, गुड्डू ङ्क्षसह, जयप्रकाश राजभर, रजत उपाध्याय, अनुराग यादव, राधेश्याम ङ्क्षसह, अरङ्क्षवद आदि शामिल रहे