वाराणसी (ब्यूरो)। कोलकाता में महिला रेजिडेंट डाक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले के विरोध में बीएचयू अस्पताल में चल रही हड़ताल 11वें दिन समाप्त हो गईएक हजार से अधिक सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंटों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को शाम आइएमएस निदेशक प्रोएसएन संखवार से मिलाहड़ताली रेजिडेंटों को बताया गया कि उनकी अधिकांश मांगों पर काम शुरू हो चुका हैकई विभागों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही हैप्रस्ताव मांगे जा रहे हैंएक-दो दिन में मांगे पूरी की जाएंगी

लगाया जाएगा अलार्म सिस्टम

वार्डों में सेंट्रल अलार्म सिस्टम लगाया जाएगालिफ्टों में फेस स्कैनर की सुविधा पंजीकरण के बाद शुरू होगीरात में महिला डाक्टरों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था होगीसीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगीरेजिडेंटों ने कहा कि वह शनिवार को सुबह आठ बजे से काम पर लौटेंगेहालांकि शुक्रवार को भी बीएचयू अस्पताल की ओपीडी से लेकर इमरजेंसी और वार्डों में सीनियर कंसल्टेंट डाक्टर ही मरीजों को देखते नजर आए

उमड़ी रही मरीजों की भीड़

मेडिसिन, सर्जरी, चर्म रोग और नेत्र रोग समेत कई विभागों में मरीजों की भीड़ उमड़ी रहीयहां कंसल्टेंट डाक्टर ही मरीज देखते रहे, चूंकि उनकी संख्या कम है इसलिए अधिकांश रोगी लौटा दिए गएरेजिडेंटों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी समस्या झेलनी पड़ीओपीडी से लेकर वार्ड और जांच केंद्र तक जगह-जगह मरीज स्ट्रेचर और व्हील चेयर पर पड़े थेवह व्यवस्था को कोसते नजर आएतीमारदार चाह कर भी डाक्टर को नहीं दिखा पा रहे थे। 20 से अधिक ओपीडी में सैकड़ों मरीज परेशान दिखाई पड़ेपूरे दिन 2476 मरीज पंजीकृत हुए जबकि 62 को भर्ती किया गया। 38 लोग डिस्चार्ज किए गए। 45 मरीजों की सर्जरी की गई। 5179 सेंपल की रक्त जांच हुई

--------------

जन्माष्टमी पर चलेगी ओपीडी

रविवार को अवकाश के कारण ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन सोमवार को जन्माष्टमी के दिन व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगीअवकाश के दिन रेजिडेंटों को वार्डों और इमरजेंसी पर जिम्मेदारी संभालनी होगी