वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi Crime News: भेलूपुर एरिया स्थित आंध्रा आश्रम में मंगलवार को फिर दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई हैआश्रम के सेकेंड फ्लोर के रूम नंबर तीन में सगे भाइयों ने फंदा लगाकर जान दे दीदोनों भाई आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी के रहने वाले थेइनकी पहचान पीलक्ष्मी नारायण (32) और पीलोक विनोद (34) के रूप में हुई हैदोनों भाई 28 अगस्त को वाराणसी आए थेकरीब दस माह पहले छह दिसंबर को इसी आश्रम में एक परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थीमरने वालों में पति, पत्नी और दो बेटे शामिल थेये परिवार भी आंध्र प्रदेश का रहने वाला था

दो दिन से बंद था कमरा
आंध्रा आश्रम के कमरे में दो सगे भाइयों के सड़े-गले शव मिलने से सनसनी फैल गईदोनों भाइयों ने 28 अगस्त को वाराणसी आए थेकाशी विश्वनाथ के अलावा अन्य मंदिरों में दर्शन-पूजन कियाइसके बाद राम तारक आंध्रा आश्रम में 10 दिन यानी 9 सितंबर तक के लिए एक कमरा बुक कियाउन्हें सेकेंड फ्लोर पर रूम दिया गया। 7 सितंबर को दोनों बाहर से लौट कर आश्रम आए और कमरे का दरवाजा बंद कर लियाइसके बाद दोनों कमरे से बाहर नहीं निकलेदो दिन से कमरा बंद था

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
मंगलवार सुबह कमरे से तेज बदबू आने लगीआश्रम के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दीपुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे में दो फंदों पर अलग-अलग शव लटक रहे थेएक भाई का हाथ आगे की तरफ बंधा था, दूसरे का हाथ पीछे की तरफपुलिस मान रही है कि सुसाइड इस तरह किया गया कि कोई भाई बचने की कोशिश न कर सकेकमरे में सुसाइड नोट नहीं मिला है

एक भाई की मौत 2-3 दिन पहले हुई
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा और क्राइम सीन से अंदाजा लगाया गया कि एक भाई की मौत 2-3 दिन पहले हुईउसकी लाश दूसरे भाई की तुलना में ज्यादा सड़ चुकी थीछोटा भाई 8 सितंबर को कमरे से बाहर निकलकर कूड़ेदान भीतर ले जाते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ थाइसके बाद उनका दरवाजा नहीं खुला थापुलिस ने आश्रम से दोनों भाइयों की डिटेल लेकर उनके घरवालों से बातचीत कीसाथ ही आश्रम में युवकों के आने के बाद की गतिविधियों के बारे में पूछा और सीसीटीवी फुटेज खंगालेहालांकि अभी युवकों की मौत का सही कारण नहीं पता चल पाया है

कमरे में अस्त-व्यस्त था सामान
जिस कमरे में लाश मिली है, उसमें दो बैग भी मिले हैंकमरे में सामान बिखरा हुआ थाकमरे से एक मंदिर का प्रसाद, रुद्राक्ष की एक माला, खांसी का सिरप, रोजमर्रा के समान और कपड़े मिले हैंसारा समान अस्त-व्यस्त थापुलिस का मानना है, दोनों ने कर्ज या पारिवारिक कारण की वजह से सुसाइड किया हैकमरे में मिली दवाओं और अन्य सामान सील कर दिया गयास्थानीय पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम भी पड़ताल कर रही है

एक ही परिवार के चार ने किया था सुसाइड
आंध्रा आश्रम में 10 महीने पहले 6 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के दंपति ने 2 बेटों के साथ सुसाइड किया थासभी आंध्र प्रदेश से काशी विश्वनाथ का दर्शन करने आए थेयह परिवार आश्रम की तीसरी मंजिल पर रुका थाकमरे में चारों के शव नायलॉन की रस्सी के सहारे लटकते मिले थेमरने वालों की पहचान पति लावणिया (45), पत्नी कोंडा (50), बेटा जय राज (23) और राजेश (25) के रूप में हुई थीचारों लोग 3 दिसंबर को आए थे और 6 दिसंबर को इनका चेक आउट थाइसमें मौत का कारण कर्ज बताया गया थाकमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें लिखा था कि वो लोग कर्ज से जूझ रहे थे

शव करीब दो दिन पुराने होने से उसमें बदबू आने लगी थीदोनों के घरवालों से बातचीत हुई हैआत्महत्या की वजह पता करने की कोशिश की जा रही हैफिलहाल शवों को मोर्चरी में रखवाया गया हैघरवालों के आने पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा

-धनंजय मिश्रा, एसीपी, भेलूपुर