वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में एक बार फिर रिश्ते कलंकित हुए हैंचोलापुर एरिया में चचेरे नाना ने 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म कियापरिजनों की कंप्लेन पर पुलिस ने 25 साल के युवक को अरेस्ट भी कर लियाऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि एकाएक रेप के मामले कैसे बढ़ेपर क्या आपने कभी ऐसे लोगों के बारे में सुना है, जिन्हें दूसरों को पीड़ा में देख कर सुख मिलता होआपको जानके हैरानी होगी कि ऐसे लोग भी इस धरती पर हैं और रेप जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैंइस बीमारी को सैडिस्टिक प्लेजर कहते हैंएक्सपट्र्स का कहना है कि अगर इस बीमारी को समय रहते नहीं ठीक किया गया तो ये आस-पास के लोगों के लिए ज्यादा घातक साबित हो सकती हैक्योंकि इस मानसिकता का व्यक्ति किसी भी सीमा तक नीचे गिर सकता हैस्कूल भी वाराणसी पुलिस की मदद से ऐसे लोगों से बच्चों को अवेयर कर रहे हैं और गुड और बैड टच के तरीके बता रहे हैं

क्रिमिनल मानसिक बीमारी से पीडि़त

क्रिमिनल साइकेट्रिस्ट लक्ष्मण यादव ने बताया, बच्ची और बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म करने का ख्याल कभी भी किसी मानसिक तौर पर फिट व्यक्ति के मन में नहीं आता हैफिट व्यक्ति के मन में हमेशा बच्ची को दुलारने और बुजुर्ग महिलाओं की इज्जत का ख्याल ही आएगावहीं, मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के मन में बच्ची और बुजुर्ग महिला को कष्ट देने का ख्याल ही आएगाइसे सैडिस्टिक प्लेजर करते हैंइस मानसिक बीमारी से पीडि़त लोगों को क्राइम पर बनी वेब सीरीज और फिल्में उकसाने का कार्य करती हैंक्राइम वेब सीरीज और उकसाने वाली फिल्में देखने के बाद उन्हें भी लगता है कि वह भी ऐसा करेंगे फिर कानून को चकमा देकर वह हीरो बन जाएंगे।

क्या है सैडिस्टिक प्लेजर डिजीज

सैडिस्टिक प्लेजर से जुझ रहे व्यक्ति को किसी के साथ क्रूरता करने या फिर किसी को दर्द पहुंचाने में काफी खुशी मिलती हैयह एक तरीके का मनोरोग होता हैइससे पीडि़त व्यक्ति को किसी का रेप करके, उसे घायल करके या भी उसकी हत्या करते या फिर उसके साथ मारपीट या अन्य तरीके के टॉर्चर करने में काफी खुशी मिलती हैजब महिलाएं देर रात बाहर घूम रही हों, तो ये देखकर भी उन्हें गुस्सा आता हैवह रेप जैसी घटना को अंजाम दे देते हैंइतना ही नहीं वह उन्हें जान से भी मार देते हैं

सैडिस्टिक प्लेजर के लक्षण

1. सैडिस्टिक प्लेजर बीमारी वाले लोग काफी अधिक झूठ बोलते हैं

2. वह जब भी आपसे मिलेंगे तो वह खुद को बेचारा या फिर दुखियारा दिखाएंगे

3. खुद को पीडि़त बताकर वह आपसे सहानुभूति बटोरना चाहेंगे

4. वह आपके साथ भावनात्मक खेल खेलने का प्रयास करेंगेवह इसमें काफी माहिर होंगे

मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन

भारत में लॉकडाउन के दौरान लोगों में मानसिक तनाव, गुस्सा और अवसाद बढऩे की समस्या को देखा गया थाघरेलू हिंसा और आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन किरण (1800-599-0019) शुरू की गई थी

गुड टच और बैड टच की दे रहे समझ फोटो है

ज्यादातर छोटे बच्चे अपने परिवार में ही इस समस्या के शिकार होते हैंजो कि एक गंभीर विषय हैऐसा तब ज्यादा होता है जब बच्चे को गुड टच और बैड टच की समझ न होइस समस्या को समझते हुए वाराणसी के स्कूल गुड टच और बैड टेच की क्लासेज चला रहे हैं, जिसमें महिला पुलिस आकर बच्चों को इसकी जानकारी देती हैइसमें स्टूडेंट को बताया जाता है कि कोई कितना भी अपना हो, अगर इस तरह से टच करे, तो तुरंत अपने माता पिता को बताएं

शर्मसार करने वाली घटनाएं

केस-1

कैंट एरिया के राजाबाजार इलाके से 26 जून से लापता 13 वर्षीय बच्ची की उसके मुंह बोले भाई ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दीपड़ोस के एक अपार्टमेंट से पानी टंकी से बच्ची का शव बरामद हुआ था

केस-2

1 मई 2024 को पिंडरा एरिया में छह साल की मासूम को अगवाकर नकाबपोश युवक ने दुष्कर्म कियाआरोपित जाते समय बच्ची के कान में पहनी सोने की बालियां भी नोच ले गया

वर्जन

लड़कियों के साथ रेप जैसी घटनाएं काफी बढ़ गई हैंइसके लिए स्कूल में अब गुड टच और बैड टच की क्लासेज भी दे रहे हैं, जिससे ये कुछ हद तक कम हो सकें

अंजना देव, सीईओ, क्रिमसन वल्र्ड स्कूल

स्कूल में गुड टच और बैड टच की क्लासेज चल रही हैं, जो कि गल्र्स के लिए बहुत जरूरी हैंपेरेंट्स को भी इस विषय में अपने बच्चे को जानकारी देनी चाहिए

रघुवर दास, प्रिंसिपल, बागिशा स्कूल

बच्चे उत्पीडऩ का शिकार न होंइसके लिए माता पिता और स्कूल को आगे आना होगाबच्चों को बताना होगा कि इस तरह की घटना होने पर तुरंत बताएं

नीलम सिंह, प्रिंसिपल, संत अतुलानंद स्कूल

पेशेंट्स को दी जाती है थेरेपी

सैडिस्टिक प्लेजर बेहद खतरनाक बीमारी है, जिसका इलाज थेरेपी से किया जाता हैऐसे लोगों की मानसिकता लोगों के दुख में खुश होने की होती हैसरकार की मेंटल हेल्पलाइन में मानसिक स्थितियों से जूझ रहे लोगों को 24*7 काउंसलिंग सेवाएं दी जाती हैंअगर किसी भी व्यक्ति को मानसिक तौर पर यह परेशानी होती है तो वह इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं

लक्ष्मण यादव, क्रिमिनल साइकेट्रिस्ट

फैक्ट एंड फीगर

29 रेप की घटनाएं 2024 में अब तक हुईं

61 रेप की घटनाएं 2023 में हुईं