वाराणसी (ब्यूरो)। जिले का औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश का मॉडल औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। उद्यमियों की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर होगा। इसके लिए शासन और प्रशासन कृत संकल्पित है। यह बातें डीएम निखिल टी। फुंडे ने बुधवार को रामनगर औद्योगिक एसोशिएशन की ओर से फेज दो स्थित एसोसिएशन के सभागार में आयोजित उद्यमी संगोष्ठी में कहीं।
डीएम ने कहा, प्रदेश सरकार की विकासशील नीति के कारण औद्योगिक क्षेत्र को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए चरणबद्घ तरीके से विकास कार्य कराया जाना है। एसपी आदित्य लांगहे ने कहा, उद्यमी भी देश के सैनिक की तरह ही कार्य करता है, जिस तरह सैनिक सीमाओं पर देश की सुरक्षा के लिए तैनात हैं। उसी प्रकार उद्यमी भी देश की आंतरिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए दिन रात कार्य करते हैं। इसलिए उद्यमियों की सुरक्षा संबंधित समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाएगा। उन्होंने कहा, उद्यमी किसी भी मजदूर को अपनी इकाई में नियुक्त करने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन जरूर करा लें। औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस की गश्त अब और अधिक बढ़ाई जाएगी। रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने कहा कि चन्दौली नोएडा के बाद प्रदेश का सबसे विकसित औद्योगिक क्षेत्र बनेगा। उद्यमी क्षेत्रीय बेरोजगारों को अपनी इकाइयों में ही रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। औद्योगिक विकास के साथ ही क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त रखने पर भी जोर दिया जाता है। दोनों उच्चाधिकारियों ने परिसर में पौधरोपण भी किया। अंत में एसोसिएशन के संस्थापक सचिव स्व। जितेंद्र सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विनम्र अग्रवाल, जयप्रकाश पांडेय, अजय राय, पंकज बिजलानी, चन्द्रेश्वर जायसवाल, अमित गुप्ता, सौरभ शाह, अशोक सुलतानिया, आशीष गुप्ता एएम आर.पी.यादव समेत सैकड़ों उधमी मौजूद रहे।