वाराणसी (ब्यूरो)। भाई-बहन के प्रेम-स्नेह और अटूट विश्वास का सनातनी त्योहार रक्षाबंधन इस बार भी भद्रा के फेर में फंस गया है। इस बार भद्रा संग पूर्णिमा की नातेदारी बहनों पर भारी पडऩे वाली है। इस संदर्भ में प्रख्यात ज्योतिषाचार्य संगीता गौड़ ने त्योहार के तिथि-वार को स्पष्ट किया है। उनका कहना है कि इस बार बहनों को भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए बहनों को दोपहर तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि सुबह से भद्रा का साथ रहेगा। संगीता गौड़ के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। 19 अगस्त श्रावण शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है जोकि भाई बहन के प्रेम और विश्वास, सुरक्षा का प्रतीक है। हर त्योहार को मनाने का हिंदू धर्म में कुछ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जैसे इस बार भद्रा 18 अगस्त की मध्य रात्रि 2:35 से लग रहा है जो 19 अगस्त दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। इसके बाद बहनें भाइयों की कलाई में राखी बांध सकती हैं।
चॉकलेटी मिठाइयों से मुंह मीठा
मार्केट में तो हर बार की तरह इस बार कई तरह की मिठाइयां दुकानों पर सजी हैं। लेकिन, बहनें इस बार अपने भाइयों का मुंह मीठा चॉकलेटी और काजू मिक्स मिठाइयों से करेंगी। इस बार मार्केट में सबसे अधिक चॉकलेटी फ्लेवर की मिठाइयों की डिमांड सबसे अधिक रही। स्ट्राबेरी, मैंगो चॉकलेटी, चेरी चॉकलेटी समेत कई तरह की मिठाइयों को लेने के लिए मिठाई की दुकानों पर भीड़ रही।
कई दुकानों पर लंबी लाइन
सुंदरपुर स्थित मिठाई दुकान पर लंबी लाइन लगी रही। इसके अलावा कमच्छा राजबंधु, कचहरी पर राजश्री, सत्यनारायण भंडार समेत शहर के कई मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी लाइनें लगी रही। भीड़ को देखते हुए दुकानें देर रात तक खुली रही। कई जगह तो खरीदारी इतना अधिक हुई कि काजू बर्फी की शॉर्टेज हो गयी। राजबंधु के ऑनर चंदन गुप्ता कहना है कि बहनों की पसंद को देखते हुए काजू की राखी बनाए हैैं, जिसकी डिमांड इस बार जबरदस्त रही।
डिमांड ज्यादा
रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों का मुंह मीठा कराने के लिए मिठाइयां खरीदती थी, पर इस साल चॉकलेट से बनी मिठाइयों की डिमांड ज्यादा है। चॉकलेट के पैक, नमकीन के पैक आदि ज्यादा खरीद रही है। इनकी कीमत 100 से 1000 रुपये के बीच में है। चॉकलेट के बुके और गिफ्ट पैक भाइयों ने अपनी बहनों को देने के लिए भी खरीदे हैं।
मेवे के पैक भी खरीद रहीं बहनें
दीपावली पर खरीदे जाने वाले मेवे के पैक इस साल रक्षाबंधन पर भी खरीदे जा रहे हैं। बहनों को लग रहा है कि इसमें कोई मिलावट नहीं होगी। दुकानदार अनिल केशरी का कहना है कि गिफ्ट पैक की भी खरीदारी खूब हुई। इनमें सबसे अधिक ड्राईफ्रूट से बने मिठाई की डिमांड ज्यादा रही है। अब लोग चॉकलेट से परहेज करने लगे हैं। गर्मी में चॉकलेट तुरंत पिघल जाता है। इसलिए इसकी डिमांड इस बार काफी कम रही। इसकी जगह लोगों ने चॉकलेट फ्लेवर वाली मिठाईयों की रही।
इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा लगा हुआ है। दोपहर 1.24 बजे के बाद ही बहनें रक्षासूत्र भाइयों की कलाई पर बांध सकेंगी।
संगीता गौड़, ज्योतिषाचार्य
काजू से रक्षाबंधन मिठाई को तैयार किया गया है। चॉकलेटी मिठाइयों की डिमांड इस बार ज्यादा रही। कई जगह काजू से बनी मिठाइयों की शॉर्टेज हो गयी। भीड़ देर रात तक रही।
चंदन गुप्ता, ओनर, राजबंधु स्वीट्स