वाराणसी (ब्यूरो)। प्रभु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लास बुधवार को भी काशी में छाया रहाठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में 150 वर्ष की परंपरानुसार नंदोत्सव मनाया गयाश्रीठाकुर राधमाधव लाल की युगल छवि का भव्य शृंगार कर दिव्य झांकी सजाई गईप्रभु को मिष्ठान-पकवान के 56 भोग अर्पित किए गए

मंगलवार रात प्रभु का प्राकट््य उत्सव मनाया गया और दोपहर में कोठी शहनाई की मंगल ध्वनि से गूंज उठीठीक 12 बजे ठाकुर जी का पट बंद कर शृंगार किया गयालगभग दो घंटे बाद मंदिर के पट खुले और रजत ङ्क्षसहासन पर श्रीराधामाधव की युगल जोड़ी को विराजमान कराया गयागुलाब की मालाओं से झांकी सजा कर राजर्षि आरती उतारी गईश्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया और भोग प्रसाद प्राप्त कियासंयोजन शचि कुमार साह, स्वागत कौस्तुभ साह ने कियामोहन अग्रवाल, चंद्र प्रकाश चंदू, दीपक अग्रवाल आदि गणमान्यजन थेउस्ताद बिस्मिल्लाह खान के पौत्र नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह व साथियों ने शहनाई वादन किया

विश्वनाथ धाम में लड्डू गोपाल की निकुंभ विनायक के साथ युगल आराधना

वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में छह दिनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तीसरे दिन विशेष आराधना के क्रम में बुधवार को बाबा की शयन आरती से पहले लड्डू गोपाल की विष्णु सहस्रनाम से आराधना की गईदिवस मान अनुसार लड्डू गोपाल का हरित शृंगार किया गयापरिसर में बड़े नंदी जी के बगल में विराजमान निकुंभ विनायक के साथ झांकी सजाई गईरात्रि शृंगार आरती से शयन आरती तक गणपति और लड्डू गोपाल का युगल दर्शन मिला