केस-1

वाराणसी (ब्यूरो)। जौनपुर निवासी शैलेंद्र सिंह लंका एरिया की हरिओम नगर कॉलोनी में चार साल से किराये के मकान में रह रहे थेवह दवा कंपनी में एमआर का काम करते थेमाइक्रो फाइनेंस कंपनी के अलावा कई लोगों से कर्ज लिया थावसूली के प्रेशर से परेशान होकर शैलेंद्र ने सुसाइड कर लिया

केस-2

बिहार बक्सर के रहने वाले मनीष शर्मा चित्तईपुर के मालती नगर में किराये के मकान में पिछले दस साल से रहते थेशहर के नामी हॉस्पिटल में प्रबंधन का कार्य करते थेमाइक्रो फाइनेंस कंपनी के अलावा कई लोगों से ब्याज पर पैसा ले रखा थाकर्ज से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था

कर्ज छीन रही जिंदगियां!

ये दो मामले हाल फिलहाल के हैंवैसे वाराणसी में पिछले साल 2023 में 180 से ज्यादा लोगों ने खुदकुशी कर ली थीइनमें से 50 से ज्यादा लोग ऐसे थे, जिन्होंने कर्ज से परेशान होकर सुसाइड किया थाइस आंकड़ों में एक और चौंकाने वाली जानकारी हैकर्ज में डूबे 50 लोगों में लगभग 60 फीसद संख्या अन्य शहरों की हैइस हिसाब से हर दूसरे दिन एक सुसाइड की घटना होती है। 2024 जून तक 110 से अधिक लोगों ने सुसाइड कर लिया हैइसमें 35 से ज्यादा कर्ज में डूबे लोग शामिल हैं

30 परसेंट यूथ किस्त पर खरीद रहे सामान

वाराणसी में किस्त पर बाइक, मोबाइल समेत अन्य घरेलू सामान लेने का चलन तेजी से बढ़ा हैस्टेटस सिम्बल और शो आफ के चक्कर में लगभग 30 फीसद युवा किस्त पर ही सामान्य खरीद रहे हैंऑटो व मोबाइल शोरूम से मिली जानकारी के अनुसार यंगस्टर्स के अलावा न्यू कपल्स भी हैं, जो किस्त पर ही अधिकतर सामान ले रहे हैंएक्सपर्ट बताते हैं कि कैपेसिटी से ज्यादा लोन लेना जोखिम भरा होता हैइसी वजह से सुसाइड की घटना बढ़ रही हैं

कितने कर्जदार हो रहे परिवार?

वाराणसी में परिवारों पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा हैनतीजा ये हो रहा है कि इससे बचत नहीं हो पा रही हैसरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय परिवारों की बचत लगातार कम हो रही है, क्योंकि लोगों पर कर्ज बढ़ रहा हैवाराणसी में 2020-21 में घरेलू बचत 500 करोड़ रुपये पहुंच गई थीये अब तक का रिकॉर्ड हैलेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आ रही है। 2021-22 में ये आंकड़ा गिरकर 480 करोड़ और 2022-23 में और गिरकर 416 करोड़ हो गयाआरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि भारत में नेट हाउसहोल्ड सेविंग्स यानी शुद्ध घरेलू बचत 47 साल के निचले स्तर पर हैबचत इसलिए कम हो रही है, क्योंकि लोगों पर कर्ज बढ़ रहा हैउनकी कमाई का एक हिस्सा कर्ज चुकाने में चला जाता है

दस हजार से लेकर दो लाख रुपये तक मोबाइल मार्केट में उपलब्ध हैमहंगे मोबाइल ही अधिकतर लोगों की पसंद होती है, लेकिन बजट नहीं होने की वजह से अधिकतर यंगस्टर्स नहीं ले पाते हैंफाइनेंस सुविधा होने की वजह से लगभग 30 से 40 फीसद लोग किस्त पर मोबाइल लेते हैं

- मनीष अग्रवाल, मोबाइल सेलर

युवाओं में मोबाइल व बाइक का क्रेज ज्यादा हैअधिकतर बाइक की कीमत एक लाख से अधिक होती हैन्यू कपल्स में कार लेने का शौक ज्यादा है, जिसकी कीमत पांच लाख से स्टार्ट होती हैआम लोगों के लिए एक साथ इतनी बड़ी रकम देना मुश्किल होता हैइसलिए तमाम बैंक और फाइनेंस कंपनियां हैं, जो किस्तों पर बाइक व कार उपलब्ध करा रही हैंयही वजह है कि 40 फीसद से अधिक कस्टमर फाइनेंस कराकर वाहन ले रहे हैं

- संतोष शर्मा, फाइनेंस एजेंट

आम आदमी के पास मूलत: चार तरह के लोन का विकल्प हैइसमें पर्सनल लोन, हाउसिंग लोन, क्रेडिट कार्ड लोन और एजुकेशन लोन हैहाउसिंग लोन सबसे अधिक लिया जाता हैइन चारों लोनों में पचास फीसद से अधिक भागीदारी इसकी ही होती हैसाथ ही इस लोन का एनपीए डेढ़ फीसद से भी कम होता हैवहीं क्रेडिट कार्ड के लोन में भी बीते कुछ सालों में बढ़ोतरी हुई हैइसे लेकर बैंकों में चिंता थी

डॉमहेश पारिख, चीफ इकोनॉमिस्ट

-------------

जीरो प्रोसेसिंग फीस व कम ब्याज का प्रलोभन

साइबर एक्सपर्ट श्यामलाल गुप्ता ने बताया, लोन देने के लिए बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां हर वक्त तैयार रहती हैंलेकिन कई बार वह बिना पूरी बात बताए ही लोन दे देते हैंबाद में लोगों को परेशान होना पड़ता हैइतना ही नहीं, तमाम एप के जरिए तो लोन देने की पेशकश भी की जाती हैकोई जीरो प्रोसेसिंग फीस का ऑफर देता है तो कोई कम ब्याज का, पर हमें लोन लेते वक्त जीरो फीसदी ईएमआई के ऑफर को परख लेना चाहिएकई बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां जीरो पर्सेंट ईएमआई स्कीम का ऑफर देती हैंयानी आपको ईएमआई में कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगाऐसा ऑफर मिले तो पहले बारीकी से उसकी जांच परख कर लें

मान लीजिए कि आपको 50 हजार रुपये 6 महीने के लिए जीरो पर्सेंट ईएमआई के ऑफर पर मिले और उसकी प्रोसेसिंग फीस 2000 रुपए लगी तो इसका मतलब है कि आपने करीब 14 फीसदी ब्याज चुका दियाअब अगर आपको लगता है कि आपके लिए 50 हजार पर 2000 रुपए दे देना ठीक है, तो ही आगे बढ़ें, वरना उस ऑफर को ठुकरा दें और किसी दूसरे लेंडर को चुनेंभले ही कोई बैंक हो या एनबीएफसी हो, हर कोई नई-नई स्कीम बताकर आपको आकर्षित करने की कोशिश करते हैंयहां तक कि बहुत सारे ऐप भी लोन देने की पेशकश करते हैं

लोन लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो पहले अच्छी तरह से रिसर्च कर लें, क्योंकि अक्सर ऐप के जरिए लोगों को अधिक दर पर लोन दे दिया जाता है या फिर कई ऐसे चार्ज लगा दिए जाते हैं जो समझ नहीं आते और लोन पर अधिक ब्याज चुकाना पड़ जाता हैऐसे में बिना अच्छे से रिसर्च किए लोन ना लेंजब आप लोन लेने जाते हैं तो आपको लोन पर ब्याज तो चुकाना ही होता है, साथ ही प्रोसेसिंग फीस भी चुकानी होती हैइतना ही नहीं, बैंक आपसे फाइल चार्ज या कोई और चार्ज की भी मांग कर सकता हैवहीं अगर आप लोन समय से पहले बंद करना चाहें तो उसके लिए फोरक्लोजर चार्ज देना होगा, तो उसके बारे में भी जानेंवहीं, ये भी जान लें कि कम से कम कितने दिन बाद लोन बंद कराया जा सकता हैकई बार लोन बंद कराने के लिए कम से कम 6 महीने या साल भर जैसी शर्त होती है और इससे भी आपको नुकसान हो सकता है