वाराणसी (ब्यूरो)। 22 जुलाई से पवित्र सावन माह की शुरुआत होगी। इसके लिए प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आएंगे, पर जो श्रद्धालु काशी आने में असमर्थ हैं। उनके लिए प्रसाद और गंगा जल उपलब्ध कराने का बीड़ा पोस्टल डिपार्टमेंट ने उठाया है। पोस्ट ऑफिस में गंगा जल सेवा की शुरुआत के साथ कांवडिय़ों ने इसकी खरीदारी भी शुरू कर दी है।
251 रुपए में मंगाएं प्रसाद
अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें काशी विश्वनाथ का प्रसाद मिल जाए। ऐसे लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है। वे घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। देशभर में घर बैठे कहीं से भी मात्र 251 में प्रसाद मंगा सकते हैं। जबकि गंगाजल की बोतल 30 रुपए में मिलेगी।
टेंपर प्रूफ लिफाफे में आएगा प्रसाद
डाक विभाग के अफसरों ने बताया, डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देशभर के लोगों में स्पीड पोस्ट द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपए का ई-मनीऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है। इस कारण प्रसाद भी ठीक रहता है। इसके अलावा इसे मात्र 201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है।
प्रसाद में क्या-क्या
वरिष्ठ डाक अधीक्षक रामनिवास ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लंबे समय तक उपयोग में बना रहता है।
डाक विभाग भक्तों को प्रसाद और गंगाजल उपलब्ध कराएगा। भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना होगा।
राम निवास, वरिष्ठ डाक अधीक्षक डाक विभाग भेजेगा काशी विश्वनाथ का प्रसाद, करें ई-मनीऑर्डर
- वाराणसी सिटी डाकघर से प्रसाद की खरीदारी भी शुरू
वाराणसी। 22 जुलाई से पवित्र सावन माह की शुरुआत होगी। इसके लिए प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ मंदिर में भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आएंगे, पर जो श्रद्धालु काशी आने में असमर्थ हैं। उनके लिए प्रसाद और गंगा जल उपलब्ध कराने का बीड़ा पोस्टल डिपार्टमेंट ने उठाया है। पोस्ट ऑफिस में गंगा जल सेवा की शुरुआत के साथ कांवडिय़ों ने इसकी खरीदारी भी शुरू कर दी है।
251 रुपए में मंगाएं प्रसाद
अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें काशी विश्वनाथ का प्रसाद मिल जाए। ऐसे लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है। वे घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। देशभर में घर बैठे कहीं से भी मात्र 251 में प्रसाद मंगा सकते हैं। जबकि गंगाजल की बोतल 30 रुपए में मिलेगी।
टेंपर प्रूफ लिफाफे में आएगा प्रसाद
डाक विभाग के अफसरों ने बताया, डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देशभर के लोगों में स्पीड पोस्ट द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपए का ई-मनीऑर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है। इस कारण प्रसाद भी ठीक रहता है। इसके अलावा इसे मात्र 201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है।
प्रसाद में क्या-क्या
वरिष्ठ डाक अधीक्षक रामनिवास ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लंबे समय तक उपयोग में बना रहता है।
डाक विभाग भक्तों को प्रसाद और गंगाजल उपलब्ध कराएगा। भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना होगा।
राम निवास, वरिष्ठ डाक अधीक्षक