वाराणसी (ब्यूरो)। : पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का एमडी बनकर ठगों ने ठेकेदार से रुपये की मांग की। इस मामले पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चितईपुर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा के अनुसार बिजली विभाग के ठेकेदार भोजूबीर निवासी गजेंद्र ङ्क्षसह के मोबाइल पर फोन आया। उनके मोबाइल पर एमडी का नंबर सेव है और फोन करने वाले का नाम भी एमडी का ही दिखा रहा था। फोन करने वाले ने खुद को एमडी बताया और ठेकेदार से दस लाख रुपये का इंतजाम करने को कहा। रुपयों को लेने के लिए एक व्यक्ति को भेजने की बात भी कही। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति का फोन और उसने कहा कि एमडी ने जो रुपये देने को कहा है उसे लेने आ रहा है। ठेकेदार को संदेह होने पर उसने एमडी को फोन किया तो उन्होंने ठेकेदार को फोन करने की बात से इंकार किया। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने रुपये लेने आने वाले व्यक्ति को फोन नंबर के आधार पर तलाश करके पकड़ लिया। पुलिस को आशंका है कि ठगों ने एमडी के नंबर को क्लोन करके ठेकेदार को फोन किया होगा।