वाराणसी (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश भारतीय एवं प्रोन्नति बोर्ड आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 का आयोजन करने जा रहा हैइसके लिए जनपद में पांच दिनों तक 80 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगीपरीक्षा 23, 24, 25, 30 31 अगस्त को होगीयह प्रतिदिन दो पाली में परीक्षा होगीप्रत्येक पाली में 33,984 अभ्यर्थी भाग लेंगेइस प्रकार जनपद में परीक्षा में कुल 3,39,840 अभ्यर्थी भाग लेंगे

जिलाधिकारी एसराजङ्क्षलगम, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डा के एजिलरसन नकल विहीन परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैंइसके लिए मंगलवार को भी परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गयाबताया गया कि परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर में तीन से पांच बजे तक होगीपरीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी चक्रमण करते रहेंगेबैठक में सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और केंद्र प्रभारियों (प्रशासन व पुलिस) सहित परीक्षा से संबंधित अन्य अधिकारियों परीक्षा के एक-एक ङ्क्षबदू की ब्रीङ्क्षफग की गईपरीक्षा में नकल विरोधी कानून लागू होगापरीक्षा संबंधी नए कानून में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी सजा और जुर्माने का प्रविधान हैइस कारण छोटी से छोटी गलती भी अक्षम्य होगीकिसी भी प्रकार की गड़बड़ी संज्ञान में आई तो व्यक्तिगत रूप से जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई होगी

परीक्षा के दौरान इंटरनेट मीडिया पर पैनी नजर

सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैंकिसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए इंटरनेट मीडिया व सर्विलांस के जरिए नजर रखी जा रही हैपुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा इंतजाम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गयापरीक्षा केंद्रों के संबंधित थानों के अतिरिक्त अन्य थानों की फोर्स भी मौजूद रहेगीसाथ ही सचल दल सक्रिय रहते हुए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेगापेपर लीक, साल्वर गिरोह, नकल माफिया किसी तरह की गड़बडी न कर सकें इसके लिए सर्विलांस के जरिए नजर रखी जा रही हैटेलीग्राम, व्हाट््सएप ग्रुप समेत अन्य इंटरनेट प्लेटफार्म के माध्यम से संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही हैअभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी तैयारी की जा रही हैबस, रेलवे स्टेशन तक आने-जाने के रास्तों को अतिक्रमण मुक्त रखते हुए वाहनों के सुगम यातायात की योजना बनाई जा रही है

कैंट स्टेशन पर बनेगा हेल्प डेस्क

पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर कैंट स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भीड़ प्रबंधन को लेकर मंगलवार को निदेशक गौरव दीक्षित ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कीउन्होंने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे परिसर में हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दियायहां से लगातार सूचना प्रसारण के साथ 24 घंटे आरपीएफ के जवान और रेलकर्मी तैनात रहेंगेमानीटङ्क्षरग के लिए शिफ्टवाइज अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगीनिदेशक ने कहा कि जौनपुर, बलिया, प्रयागराज, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर समेत हरियाणा और मध्य प्रदेश से प्रतिदिन लगभग 67 हजार परीक्षार्थियों के आने का अनुमान हैइससे परीक्षा खत्म होने के बाद ज्यादा सावधानी बरती जाएगीउन्होंने निर्देश दिए कि प्लेटफार्मों पर अनावश्यक पार्सल न रखे जाएंमालगोदाम रोड पर पार्सल घर के पास बैरिकेङ्क्षडग होगी ताकि वाहन सर्कुलेङ्क्षटग एरिया में न आने पाएंअधिक से अधिक जनरल टिकट काउंटर संचालित किए जाएंबैठक में आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी भी मौजूद रहे