वाराणसी (ब्यूरो)। सीन 1- हरिश्चंद्र घाट किनारे बने कई होटल, पीजी और लॉज ऐसे हैं, जिनके बेसमेंट में पानी आना शुरू हो गया हैयही नहीं घाट किनारे कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों में भी पानी आने से कारोबारी परेशान हैंलॉज, गेस्ट हाउस के बेसमेंट में पानी आ जाने से कई टूरिस्ट कमरे छोडऩे लगे

सीन 2- मदनपुरा में दर्जनों ऐसे मकान हैं, जिनमें कॉमर्शियल एक्टीविटी चल रही हंैशनिवार को इन प्रतिष्ठानों के बेसमेंट में पानी आ जाने से कई कारोबारी सूट, साड़ी, कपड़ा को सेफ करने में व्यस्त रहेयही हाल शिवाला, अस्सी एरिया में भी देखने को मिला

यह तो सिर्फ एग्जाम्पल हैंयकीन मानिए, शहर में जितनी कोचिंग संस्थाएं बेसमेंट में चल रही हैउसके दोगुने होटल, लॉज और पीजी के बेसमेंट में कॉमर्शियल एक्टीविटी संचालित हो रही हैंसिटी में यात्रियों की संख्या बढऩे पर होटल, लॉज और पीजी के बेसमेंट में कॉमर्शियल एक्टिविटीज धड़ल्ले से संचालित होने लगींबारिश में गंगा का जलस्तर बढऩे पर कई लॉज, प्रतिष्ठानों के बेसमेंट में पानी घुसा तो यह सच सामने आयाऐसे प्रतिष्ठान, लॉज और पीजी की संख्या 5 हजार से अधिक हैयह सभी घाट किनारे से सटे है

बर्तन, पानी का कारोबार

भैंसासुर घाट से लेकर सामने घाट तक हजारों की संख्या में गेस्ट हाउस और पीजी संचालित हो रहे हंैइनमें से सैकड़ों पीजी ऐसे हैं, जिनके बेसमेंट में पानी का कारोबार चल रहा है साथ ही तांबे और पीतल के बर्तन की दुकानें खोल रखी हैंघाट पर जितने भी गेस्ट हाउस और पीजी हैंइनका नक्शा वीडीए से पास नहीं हैयह वीडीए के अधिकारियों का कहना है

पार्किंग तक नहीं

घाट किनारे जितने भी पीजी और लॉज हैं, किसी में भी पार्किेग की सुविधा नहीं हैकोई भी यात्री आता है तो उनके वाहनों को कहीं दूर खड़ा कराया जाता हैइसके बाद ई रिक्शा से यात्रियों को लाया जाता हैगलियां संकरी होने के कारण ई रिक्शा भी गलियों में नहीं जा पातागलियों में बने लॉज और पीजी की वीडीए के अफसरों ने जांच तक नहीं की है

एक्शन होना तय है

वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव ने कहा, अभी कोचिंग संस्थाएं और प्रतिष्ठानों के खिलाफ एक्शन चल रहा हैअब तक 300 लोगों को नोटिसें जारी की जा चुकी हैं। 76 से अधिक बेसमेंट को सीज किया गया हैइसके बाद घाट किनारे जितने भी पीजी और लॉज चल रहे हैं

फैक्ट एंड फीगर

76 बेसमेंट में सीज की कार्रवाई

300 संचालकों को नोटिस जारी

5000 से अधिक घाट किनारे होटल, लॉज और पीजी

घाट किनारे जितने भी होटल और लॉज के बेसमेंट में कामर्शियल एक्टिविटीज हो रही हैंइनके खिलाफ जल्द एक्शन लिया जाएगाबिना नक्शा पास कराए जितने भी लॉज और पीजी चल रहे हैंउनके खिलाफ जांच की जाएगी

परमानंद यादव, संयुक्त सचिव, वीडीए

कब कितनों पर कार्रवाई

डेट ---- सील --- नोटिस

30 जुलाई 14 45

31 जुलाई 22 61

1 जुलाई 20 57

2 जुलाई 10 70

3 जुलाई 10 67

वीडीए की प्लानिंग

बेसमेंट के सही इस्तेमाल के लिए प्रॉपर तरीके से मॉनिटरिंग की जाएगीसाथ ही अभियान चलाकर घाट किनारे जितने भी होटल्स और लॉज बने हैंउनकी जांच की जाएगी