वाराणसी (ब्यूरो)। शहर के प्रमुख पार्कों के रख-रखाव के लिए नगर निगम सालाना लाखों रुपये खर्च कर रहा हैइसके बावजूद शहर के पार्कों की स्थिति बदहाल हैकही झूला नहीं है तो झूला का स्लाइडर टूटा हैनगर विकास मंत्री एके शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से उद्यान अधीक्षक कृपाशंकर पांडेय को नगरीय निदेशालय (लखनऊ) से संबद्ध कर दिया गया हैवहीं, वेतन अब उन्हें नगर निगम, कानपुर से मिलेगाशहर के पार्कों की बदहाली पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने अभियान चलाया थावहीं, नगर विकास मंत्री को उद्यान अधीक्षक द्वारा शहर पार्कों व वृक्षों की देख-रेख ठीक से न करने व कार्य के प्रति लापरवाही की शिकायत भी मिली थीवह शुक्रवार को सर्किट हाउस में नगर निगम के कार्यों की समीक्षा कर रहे थेइस दौरान उन्होंने शहर की सड़क, नाला, सीवर सफाई व्यवस्था, कूड़ा उठान सहित अन्य ङ्क्षबदुओं पर समीक्षा करते हुए उन्होंने निगम के सभी अधिकारियों से शहर के विकास के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दियाकहा बजट की कोई कमी नहीं हैनालों की सफाई अब तक पूरा न होने पर उन्होंने नाराजगी भी जताई

सार्वजनिक शौचालय व वाटर एटीएम की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद नाला सफाई के लिए टेंडर किया गया थापहले नालों की सफाई का कार्य काफी सुस्त गति चल रहा थाइसे देखते हुए बड़े नालों की सफाई अब फासी मशीन से कराई जा रही हैइस मौके पर मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन ने बताया कि नाला सफाई का कार्य इस महीने के अंत तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाएगाइसके लिए 12 लोग 71 प्वाइंट पर लगातार कार्य कर रहे हैंमंत्री ने कहा कि भगवान से मनाएं कि 30 जून तक बारिश न होउन्होंने बरसात में शहर में कही भी जलभराव न होइसके लिए पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दियासाथ ही सार्वजनिक शौचालय व वाटर एटीएम की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया

नहीं दिया कनेक्शन, वसूल रहे जलकर

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाप्रदीप कुमार ने बताया कि शहर 301 छोटी नाली हैं जिसकी लंबाई 164 किमी हैंचुनाव से पहले ही 369 कर्मचारियों का टेंडर किया गया थाचुनाव के बाद नालियों की सफाई शुरू करा दी गई है और हर हाल में जून अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगानगर विकास मंत्री ने बताया कि कुछ मकानों में पानी का कनेक्शन न होने के बावजूद भी जलकर वसूल रहा हैइसकी शिकायत भी मिल रही हैउन्होंने महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य को कनेक्शन देने पेयजल आपूर्ति ठीक करने का निर्देश दियासाथ वर्ष 2014 से पूर्व बनारस में सीवर चोक की समस्या का स्थायी समाधान करने का निर्देश दिया

दर्शन कर निकलने पर मंत्री को मिला कूड़ा गाड़ी का जाम

नगर विकास मंत्री ने कहा कि सुबह आठ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर निकला तो कूड़ा गाड़ी से जाम लगा हुआ थाउन्होंने शहर के व्यस्ततम इलाकों से सुबह छह बजे तक कूड़ा उठाकर प्लांट भेजवाने का निर्देश दियाइस पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि कूड़ा उठान रात से शुरू कर दिया जाता हैं और सुबह छह बजे तक कूड़ा उठान करा लिया जाता हैनगर आयुक्त ने शहर की साफ-सफाई, ड्रेनेज सिस्टम, कूड़ा प्लांट, वार्डों की सफाई के लिए सफाईकर्मियों की वार्डवार सूची उपस्थिति के 47 वार्ड में जियो फेङ्क्षसग लगाए जाने के बारे में भी जानकारी दीसाथ ही कूड़ा उठान के लिए गाडिय़ों में लगे जीपीएस ट्रैङ्क्षकग सिस्टम और 2050 तक के अपने प्लान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी