वाराणसी : दशाश्वमेध घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान तीन युवक डूबने लगे। यह देखकर वहां मौजूद जल पुलिस और पीएसी के जवान गंगा में कूदे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. बिहार के नालंदा के रहने वाले राजा कुमार, बिट्टू कुमार और अंशु कुमार दर्शन-पूजन के लिए वाराणसी आए हैं। सोमवार की सुबह गंगा स्नान करने के लिए वह दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। यह देखकर घाट पर तैनात जल पुलिस के दीवान विनोद ङ्क्षसह, सिपाही कुमार गौरव और कपिल देव ने तत्काल पानी मे छलांग लगाई। उनके सहयोग के लिए पीएसी 36वीं वाहिनी बाढ़ राहत दल के दीवान मेवालाल चौहान, आरक्षी राहुल यादव, सुधीर चौरसिया और अरुण कुमार भी पानी में उतरे। डूब रहे तीनों युवकों को ट््यूब आदि की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लाया। घाट पर ही उनकी सेहत की जांच की गई। तीनों के स्वस्थ पाए जाने पर उन्हें घर के लिए भेज दिया गया।