वाराणसी (ब्यूरो)। धनतेरस पर गोल्ड और सिल्वर ही नहीं धातुओं के बर्तन भी घर ले आइए, क्योंकि मार्केट में शॉपकीपर ने नए-नए मॉडल के बर्तन सजा रखे हंैइनमें कॉपर की थाली, चम्मच, कटोरी गिलास के साथ पीतल की थाली के सेट की काफी डिमांड हैयही नहीं कॉपर वाले कूकर की खरीदारी भी बंपर हो रही हैबर्तन के कारोबारी राकेश जैन का कहना है कि सनातनी परंपरा में तांबे और पीतल के बर्तन का काफी महत्व हैबीच में इस धातु की बर्तन लुप्त हो गयी थीइसकी जगह फाइबर के प्लेट, नॉनस्टीक के बर्तनों की भरमार हो गयी थीअब इन बर्तनों से लोगों का मोह भंग हो चुका हैअब लोग पुरानी परंपराओं को अपना रहे हैैंज्यादातर लोग पीतल थाली के सेट और तांबा बर्तन के सेट की खरीदारी कर रहे हंै

स्टील के बर्तन भी चमक रहे

धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को है लेकिन मार्केट में जगह-जगह स्थायी के साथ अस्थायी बर्तन की दुकानें सज गयी हैंआम पब्लिक भी भीड़ से बचने के लिए खरीदारी करना शुरू कर दिए हैं, क्योंकि धनतेरस के एक दिन पहले से लेकर धनतेरस के दिन तक बर्तन की दुकानों पर बंपर भीड़ रही हैइसमें ज्यादातर लोगों ने स्टील के बर्तन की खरीदारी की हैचम्मच से लेकर गिलास भी डिमांड में रहा

शुभता के प्रतीक धातु के बर्तन

ज्योतिषाचार्य संगीता गौड़ की मानें तो इस दिन खरीदारी करने से संपत्ति में तेरह गुना वृद्धि होती हैइसलिए इस दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैंधनतेरस के दिन ज्यादातर लोग सोने-चांदी जैसी धातुओं से बने बर्तनों की खरीदारी करते हैंहालांकि इसके अलावा भी आप कई अन्य धातुओं से बने बर्तनों की खरीदारी धनतेरस के मौके पर कर सकते हैं

बजट फ्रेंडली बर्तन

घरों में ज्यादातर लोग स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैंये बजट-फ्रेंडली होने के साथ-साथ काफी शुभ भी माने जाते हैंजो लोग अन्य धातुओं की खरीदारी नहीं कर सकते, वे इस धनतेरस पर स्टील के बर्तन की खरीदारी करते हैं

पीतल का बर्तन

पीतल से बने बर्तन स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं और पूजा के लिए भी शुभ माने जाते हैंधनतेरस के दिन पीतल का बर्तन खरीदना घर में बरकत लाता है

तांबे का बर्तन

सोने और चांदी के अलावा इस धनतेरस पर आप तांबे के बर्तन भी खरीद सकते हैंपूजा के लिहाज से इनका महत्व है और ये स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते हैं

चांदी का बर्तन

धनतेरस पर चांदी का बर्तन खरीदना बहुत शुभ माना जाता हैयदि आपकी आर्थिक स्थिति ठीक है तो इस दिन चांदी की पूजा की थाली, छोटी गिलास, चम्मच और सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है

बर्तनों से ये है लाभ

-पीतल का बर्तन खरीदने से गुरु मजबूत होता है

-तांबे का बर्तन खरीदने से सूर्य और मंगल मजबूत होते हैं

-चांदी का बर्तन खरीदने से शुक्र मजबूत होते हैं

-स्टील में शनि का वास होता है

-सोने का बर्तन खरीदने से गुरु मजबूत होते ही हैैंसाथ ही धन व ऐश्वर्य का प्रतीक होता है

-कांच और फाइबर के बर्तनों को नजरअंदाज करना चाहिए, गिफ्ट भी नहीं करना चाहिए

बर्तनों में लक्ष्मी का वास होता हैफाइबर और कांच के बर्तन को नहीं खरीदना चाहिए और न ही किसी को गिफ्ट देना चाहिए

संगीता गौड़, ज्योतिषाचार्य

पीतल, तांबे के अलावा स्टील के बर्तनों की खरीदारी बंपर हो रही हैतांबे के बर्तन में थाली सेट की डिमांड ज्यादा है

राकेश जैन, ओनर, जैन स्टील इंटरप्राइजेज