वाराणसी (ब्यूरो)। कुटुंब प्रबोधन, काशी प्रांत की ओर से आयोजित मल्हार महोत्सव में काशी के कलाकारों ने मेघ मल्हार की ऐसी प्रस्तुति दी, जिसमें सभी श्रोता देर शाम तक भीगते रहे। भदैनी स्थित आदर्श शिक्षा मंदिर में आयोजित महोत्सव में कलाकारों ने गायन, वाद्यवृंद और नृत्य से मौसम को ओर सुहाना बना दिया। महोत्सव की पहली प्रस्तुति उपशास्त्रीय गायिका सुचरिता गुप्ता के गायन से हुई,
उन्होंने सबसे पहले राग मल्हार में विलंबित तीन ताल में बन्दिश बदरा की ओर प्रस्तुत किया, उसके बाद बनारसी कजरी सिया संग झूले बगिया में रामलला सुनाकर खूब तालियां बटोरी। दूसरी प्रस्तुति काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संगीत कला संकाय के डॉ। रामशंकर के शास्त्रीय गायन की रही। तीसरी प्रस्तुति विश्वविख्यात कलाकार पंडित देवब्रत मिश्र के सितार वादन की रही। उन्होंने अपने शिष्यों के समूह के साथ वाद्य वृन्द में सितार की तान से ऐसी धुन छेड़ी की हर कोई सावन के रंग में रंग गया। महोत्सव की अंतिम प्रस्तुति रागिनी कल्याण के कथक नृत्य की रही। उन्होंने शिव वंदना के पश्चात द्रुत तीन ताल में पारम्पारिक कथक प्रस्तुत किया, उसके बाद ठुमरी एवं झूला से महोत्सव का समापन किया।